
Coolie Advance Booking Latest Update: रजनीकांत की फिल्म 'कुली' की रिलीज को अभी 4 दिन बाक़ी हैं। लेकिन इससे पहले ही यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर रही है। हम बात कर रहे हैं फिल्म की एडवांस बुकिंग की। रिपोर्ट्स की मानें तो लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी तमिल सिनेमा की इस पैन इंडिया फिल्म के टिकट इंटरनेशनल मार्केट में काफी तेजी से बिक रहे हैं। आलम यह है कि रिलीज से पहले ही इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रुपए की कमाई का आंकड़ा पार लिया है। माना जा रहा है कि इंटरनेशनल मार्केट में यह सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली तमिल फिल्म बन सकती है।
ट्रेड ट्रैकर वेबसाइट sacnilk.com की रिपोर्ट के मुताबिक़, शनिवार रात तक इंटरनेशनल मार्केट से इस फिल्म ने 37 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया था। रिपोर्ट में यह अनुमान भी लगाया गया था कि जल्दी ही फिल्म वहां 50 करोड़ के आंकड़े को पार कर जाएगी। इस रिपोर्ट में बताया गया था कि शनिवार रात 10 बजे तक भारत में इस फिल्म की एडवांस बुकिंग से इनकम लगभग 14 करोड़ रुपए हो गई थी, जो रविवार शाम तक बढ़कर 17.52 करोड़ रुपए (ब्लॉक सीट्स के साथ) पहुंच गई है। खबर लिखे जाने तक भारत में 'कुली' के 558400 टिकट (बिना ब्लॉक सीट) बिक चुके थे, जिससे इसकी 11.53 करोड़ रुपए की कमाई हुई। कुल मिलाकर वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 54.52 करोड़ रुपए के आसपास हो गया है।
भारत में 'कुली' की एडवांस बुकिंग बीते शुक्रवार (8 अगस्त) से शुरू हो चुकी है। जाहिरतौर पर तमिल फिल्म होने की वजह से सबसे ज्यादा फायदा इसके तमिल वर्जन को ही मिल रहा है। इसने 4796 शो के लिए 552556 टिकट बिक्री के साथ एडवांस बुकिंग से अभी तक 11.4 करोड़ रुपए (बिना ब्लॉक सीट) कमाए हैं। हिंदी वर्जन दूसरे स्थान पर पर है, जिसके 824 शो से फिल्म के 5032 टिकट अभी तक बिके है। इससे फिल्म का 11 लाख रुपए से ज्यादा का कलेक्शन हुआ है। फिल्म के तेलुगु और कन्नड़ वर्जन ने अभी तक क्रमशः 1.87 लाख रुपए और 45 हजार रुपए से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। ये सभी आंकड़े फिल्म की ब्लॉक सीट को छोड़ने के बाद हैं।
माना जा रहा है कि 14 अगस्त को रिलीज होने जा रही 'कुली' ओवरसीज मार्केट में एडवांस बुकिंग के मामले में रिकॉर्ड बना लेगी। यह थलापति विजय स्टारर Leo और कमल हासन की 'द ठग लाइफ' को पीछे धकेलते हुए वहां पहले दिन के लिए एडवांस बुकिंग से सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्म बन सकती है। Leo और ठग लाइफ ने ओवरसीज मार्केट में एडवांस बुकिंग से क्रमशः 46 करोड़ रुपए और 41 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। वहीं, भारत में यह फिल्म रजनीकांत की पिछली फिल्म 'जेलर' को पछाड़ने के करीब है, जिसकी एडवांस बुकिंग से कमाई लगभग 18 करोड़ रुपए हुई थी।