Rajinikanth की वो फिल्म, जो थिएटर में ढाई साल तक चलती रही, खड़ा कर दिया था कमाई का पहाड़

Published : Aug 18, 2025, 05:51 PM IST

Rajinikanth Movie Record: रजनीकांत की फिल्म 'कुली' ने शुरुआती 4 दिन में बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की। यह भारत में 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है और वर्ल्डवाइड 400 करोड़ के करीब पहुंच गई। हम बता रहे हैं रजनी की सबसे लंबे समय तक चली फिल्म के बारे में...

PREV
15
रजनीकांत की वो फिल्म, जो थिएटर में सबसे लंबी चली

हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, उसका टाइटल है 'चंद्रमुखी'। यह फिल्म 14 अप्रैल 2005 को रिलीज हुई थी, जिसका डायरेक्शन पी. वासु ने किया था। फिल्म में रजनीकांत के अलावा प्रभु, ज्योतिका, नयनतारा, वेदिवेलु और नसर जैसे कलाकार भी नज़र आए थे। यह साइकोलॉजिकल कॉमेडी हॉरर जॉनर की फिल्म है।

इसे भी पढ़ें : War 2 Vs Coolie Day 4 Collection: पहला वीकेंड ख़त्म, जानिए कौन-सी फिल्म आगे और कौन-सी फिसड्डी?

25
थिएटर में कितने दिन तक चली थी रजनीकांत की 'चंद्रमुखी'?

रजनीकांत की 'चंद्रमुखी' जिस दिन रिलीज हुई थी, उसी दिन दो और बड़ी तमिल फ़िल्में पर्दे पर आई थीं। कमल हासन की 'मुंबई एक्सप्रेस' और थलापति विजय की 'सचिन' (Sachein)। बावजूद इसके इस फिल्म ने ऐसा रिकॉर्ड बनाया, जो आज तक कोई और तमिल फिल्म नहीं तोड़ पाई है। फिल्म का क्रेज ऐसा था कि चेन्नई के शांति थिएटर में 890 दिन तक चलती रही थी। इससे पहले और इसके बाद कोई और तमिल फिल्म इतने दिन तक किसी थिएटर में नहीं चली थी।

इसे भी पढ़ें : Coolie Worldwide Collection: रजनीकांत की फिल्म 3 दिन में 300 CR पार, वॉर 2 इतने बड़े मार्जिन से पीछे

35
साउथ की सबसे लंबी चलने वाली फिल्म बन गई थी 'चंद्रमुखी'

‘चंद्रमुखी’ ने उस वक्त 61 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ साउथ की सबसे लंबे वक्त तक चली फिल्म का रिकॉर्ड बनाया था। इससे पहले 1944 में रिलीज हुई तमिल फिल्म 'हरिदास' के नाम यह रिकॉर्ड था, जो ब्रॉडवे थिएटर में 784 दिन तक चली थी। 7 साल तक 'चंद्रमुखी' के नाम यह रिकॉर्ड रहा। बाद में राम चरण स्टारर तेलुगु फिल्म 'मगधीरा' ने यह रिकॉर्ड तोड़ा, जो कुरनूल के विजयलक्ष्मी थिएटर में 1000 दिन तक चलती रही थी।

45
कन्नड़ फिल्म की रीमेक थी 'चंद्रमुखी'

ब्लॉकबस्टर 'चंद्रमुखी' 2004 में आई कन्नड़ फिल्म Apthamitra की तमिल रीमेक थी। जबकि कन्नड़ फिल्म खुद भी 1993 में रिलीज हुई मलयालम फिल्म Manichitrathazhu पर बेस्ड थी। आपको यह जानकर ताज्जुब होगा की Apthamitra ने कर्नाटक के लगभग सभी थिएटर्स में 365 दिन का रन पूरा किया था।

55
'चंद्रमुखी' ने कितनी कमाई की थी?

उपलब्ध जानकारी के अनुसार मूल कन्नड़ फिल्म Apthamitra का निर्माण सिर्फ 3 करोड़ रुपए में हुआ था और इसने 12-20 करोड़ रुपए के आसपास की कमाई की थी। वहीं इसकी रीमेक 'चंद्रमुखी' का बजट लगभग 19 करोड़ रुपए था और इसकी वर्ल्डवाइड कमाई तकरीबन 88.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।

Read more Photos on

Recommended Stories