Dasara Trailer को देख याद आई Pushpa, रोंगटे खड़े करने वाला है हर एक्शन, नानी ने लगाई आग

Published : Mar 15, 2023, 08:19 AM ISTUpdated : Mar 15, 2023, 08:20 AM IST
dasara hindi trailer out nani and keerthy suresh movie release date out KPJ

सार

साउथ एक्टर नानी और कीर्थि सुरेश की अपकमिंग फिल्म दासरा का धांसू ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में हर एक एक्शन धमाकेदार है। 30 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा का याद आ गई। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. तेलुगु स्टार नानी (Nani) और कीर्थि सुरेश (Keerthy Suresh) की मोस्ट अवेटेड फिल्म दासरा (Dasara) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म के ट्रेलर में धांसू एक्शन और रोंगटे खड़े करने वाले सीन्स है। सोशल मीडिया पर वायरल ट्रेलर को देखकर फैन्स को अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा याद आ गई। इस फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद फैन्स का कहना है कि यह फिल्म केजीएफ 2 और आरआरआर के बाद बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा देंगी। ट्रेलर जबरदस्त एक्शन से भरा पड़ा है और इसमें नानी का लुक और स्टाइल काफी इम्प्रेसिव है। इतना ही नहीं कीर्थि ने भी अपनी धांसू एक्टिंग से सबका दिल जीत लिया है। ट्रेलर में देखा जा सकता है कि लुंगी और गंदा सा दिखने वाला शख्स यानी नानी अपना बदला लेने के लिए कुछ भी कर सकता है और किसी भी हद तक जा सकता है। बता दें कि फिल्म 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

कुछ ऐसी है दसरा की स्टोरी

आपको बता दें कि फिल्म दसरा की कहानी कोयले की खदान के बीच बसे एक गांव पर आधारित है। इस गांव में रहनें वालों में राम कौन है और रावण कौन यह कोई नहीं जानता, बस लोग एक-दूसरे को हसिया लेकर मारने दौड़ते हैं। इसमें यह भी दिखाया कि इस गांव में शराब पीने की किसी भी शौक नहीं है, लेकिन ज्यादातर लोग नशे में धुत्त ही नजर आते हैं। वहीं, ट्रेलर की शुरुआत में ही नानी को धमाकेदार एक्शन सीन्स करते देखा जा सकता है। पुलिस वालों को मारना और लोगों से बेवजह पंगा लेना नानी की आदत में शामिल है। ट्रेलर में पल-पल में खूब-खराबा और लड़ाई-झगड़ा दिखाया गया है। फिल्म के ट्रेलर की फैन्स जमकर तारीफ कर रहे हैं।

4 भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म

आपको बता दें कि डायरेक्टर श्रीकांत ओडेला की फिल्म तमिल, तेलुगु, मलयालम और हिंदी में एक साथ रिलीज की जाएगी। 30 मार्च को रिलीज हो रही फिल्म को एसएलवी सिनेमाज बैनर के तले बनाया गया है। फिल्म को एए फिल्म्स और स्टार स्टूडियोज के बैनर तले बनाया गया है।

दसरा का ट्रेलर देख फैन्स ने किए कमेंट्स

रोंगटे खड़े करने वाली फिल्म दसरा का ट्रेलर देखकर सभी बेहद उत्साहित है। फैन्स जमकर कमेंट्स कर रहे है। एक ने लिखा- ये फिल्म ब्लॉकबस्टर है। एक अन्य ने नानी की तारीफ करते हुए लिखा- छा गया नानी अन्ना। एक बोला- ट्रेलर देखते ही रोंगटे खड़े हो गए। एक बोला- जबरदस्त ट्रेलर, अब सारा हिन्दुस्तान देखेगा दसरा।

 

ये भी पढ़ें...

HIT मशीन आलिया भट्ट है BOX OFFICE की क्वीन, 3 स्टार्स मिसेज कपूर के लिए साबित हुए सबसे ज्यादा लकी

बहन की मेहंदी सेरेमनी में बोल्ड दिखी अनन्या पांडे, सलमान खान की दोनों मां भी हुई वेडिंग फंक्शन में शामिल

Pathaan का जलवा बरकरार, इस मामले में FLOP अक्षय-सलमान को पछाड़ टॉप पर SRK, इनको भी दी पटखनी

PREV

Recommended Stories

Akhanda 2 : पोस्टपोन होने के बाद कब रिलीज होगी NBK की अखंड 2? मेकर्स ने दी ताजा अपडेट
Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?