तृषा कृष्णन संग पोज देते दिखे संजय दत्त, डायरेक्टर की पार्टी में अलग अंदाज में दिखे संजू बाबा

Published : Mar 14, 2023, 09:52 PM ISTUpdated : Mar 14, 2023, 09:53 PM IST
Sanjay Dutt

सार

संजय दत्त इन दिनों तमिल डायरेक्टर लोकेश कनगराज की फिल्म 'लियो' (Leo) की शूटिंग में बिजी हैं। इसके लिए फिलहाल वो कश्मीर में हैं। हाल ही में सेट पर डायरेक्टर लोकेश कनगराज का बर्थडे सेलिब्रेट किया गया, जिसमें संजय दत्त ने महफिल लूट ली।

मुंबई। संजय दत्त (Sanjay Dutt) इन दिनों तमिल डायरेक्टर लोकेश कनगराज की फिल्म 'लियो' (Leo) की शूटिंग में बिजी हैं। इसके लिए फिलहाल वो कश्मीर में हैं। हाल ही में सेट पर डायरेक्टर लोकेश कनगराज का बर्थडे सेलिब्रेट किया गया, जिसमें संजय दत्त ने महफिल लूट ली। इस दौरान संजय दत्त के साथ फिल्म की एक्ट्रेस तृषा कृष्णन ने भी पोज दिए। वहीं संजय दत्त ने कनगराज को गले लगाते हुए जन्मदिन की बधाई दी।

थलापति विजय को ढूंढती रहीं नजरें :

बता दें कि फिल्म लियो में संजय दत्त के अलावा लीड एक्ट्रेस तृषा कृष्णन है। कश्मीर में शूट हो रही इस फिल्म के शेड्यूल के बीच टीम ने डायरेक्टर लोकेश कनगराज का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए खास तैयारी की थी। हालांकि इन तस्वीरों के बीच हर कोई तमिल सुपरस्टार थलापति विजय को ढूंढता नजर आया। क्योंकि वो इन तस्वीरों में कहीं नजर नहीं आए।

जानें कब रिलीज होगी लियो?

लियो फिल्म के प्रोड्यूसर जगदीश पलानीस्वामी और एसएस ललित कुमार हैं। यह फिल्म 19 अक्टूबर, 2023 को रिलीज होगी। फिल्म में लीड एक्टर थलापति विजय और तृषा कृष्णन हैं। इनके अलावा संजय दत्त, अर्जुन, प्रिया आनंद, गौतम वासुदेव मेनन, सैंडी मास्टर, मैथ्यू थॉमस, बाबू एंटोनी, मनोबाला, जॉर्ज मरयन और अभिरामि वेंकटचलम भी काम कर रहे हैं। फिल्म में म्यूजिक अनिरुद्ध रविचंदर का है।

लियो से तमिल डेब्यू कर रहे संजय दत्त :

वर्क फ्रंट की बात करें तो संजय दत्त 2023 में कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं। इनमें लियो के अलावा गुड महाराजा, घुड़चढ़ी, बाप और एक अनटाइटल्ड फिल्म है। वहीं तृषा कृष्णन लियो के अलावा राम : पार्ट वन, द रोड और साथुरंगा वेट्टाई 2 में नजर आएंगी। बता दें कि तृषा कृष्णन बॉलीवुड फिल्म 'खट्टा मीठा' में अक्षय कुमार के साथ काम कर चुकी हैं। वहीं, संजय दत्त कन्नड़ मूवी केजीएफ 2 के बाद अब लियो से तमिल डेब्यू करने जा रहे हैं।

ये भी देखें : 

दुल्हन बनी स्वरा भास्कर को Kiss करने से खुद रोक नहीं पाए फहाद, सामने आईं शादी की नई PHOTOS

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Akhanda 2 Day 1: NBK की अखंड 2 ने पहले दिन मारा तगड़ा हाथ, BO हिला कमाए इतने
Rajinikanth ने 5 फिल्मों को किया था रिजेक्ट, जानें कौन सी हैं वो