साउथ स्टार संग शूटिंग करने कश्मीर पहुंचे संजय दत्त, फिल्म में बस इतने से रोल के लिए वसूले हैं करोड़ों

Published : Mar 12, 2023, 11:49 AM IST
sanjay dutt joins thalapathy vijay for shoot of lokesh kanagaraj film leo in kashmir as per reports KPJ

सार

साउथ स्टार थलापति विजय की फिल्म लियो की शूटिंग इन दिनों कश्मीर में चल रही है। फिल्म संजय दत्त विलेन का रोल प्ले कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि संजय भी फिल्म की शूटिंग में हिस्सा लेने कश्मीर पहुंच गए हैं। इस फिल्म के डायरेक्टर लोकेश कनगराज है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. डायरेक्टर लोकेश कनगराज (Lokesh Kangaraj) की फिल्म लियो (Leo), जिसमें साउथ सुपरस्टार थलापति विजय (Thalapathy Vijay) और तृषा (Trisha) लीड रोल प्ले कर रहे है, की शूटिंग इन दिनों कश्मीर में चल रही है। फैन्स यह देखने के लिए इंतजार कर रहे है कि इस बार लोकेश क्या नया करने वाले हैं, क्योंकि उन्होंने अपनी फिल्में कैथी और विक्रम के जरिए बॉक्स ऑफिस पर एक हाईप क्रिएट की थी। इसी बीच जो खबर वायरल हो रही है, उससे फैन्स कै उत्साह दोगुना बढ़ गया है। दरअसल, रिपोर्ट्स की मानें तो संजय दत्त (Sanjay Dutt) भी शूटिंग में हिस्सा लेने के लिए कश्मीर पहुंच गए हैं। कहा जा रहा है कि आधिकारिक तौर पर संजय फिल्म की स्टारकास्ट में शामिल हो गए हैं और थलापति विजय के साथ कश्मीर में शूटिंग करेंगे।

 

 

संजय दत्त ने फिल्म में काम करने वसूले 10 करोड़ रुपए

सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो संजय दत्त कश्मीर पहुंच गए हैं। एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वीडियो में सामने आया है, जिसमें फिल्म के क्रू द्वारा संजय का स्वागत करते दिखाया गया है। इसमें सेट कर जाती संजय की कारों के काफिले को देखा जा सकता है। सेट पर पहुंचकर वह थलपति विजय के साथ गले मिलते भी नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि फिल्म में संजय विलेन का किरदार निभा रहे हैं। हाल ही में फिल्म की शूटिंग स्पॉट से एक वीडियो वायरल हुआ था। लीक हुए वीडियो में विजय को सफेद शर्ट में ट्रैफिक जाम के बीच टहलते हुए देखा गया था। लीक वीडियो सोशल मीडिया जमकर वायरल भी हुआ था। विजय के कुछ फैन क्लब ने सभी से रिक्वेस्ट की है कि वह शूटिंग स्पॉट क्लिप शेयर न करें।

थलापति विजय की फिल्म लियो के बारे में

थलपति विजय और लोकेश कनगराज ने पहले मास्टर में एक साथ काम किया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। अब फिल्म लियो को लेकर कहा जा रहा है कि यह भी हिट साबित होगी। इस बात को लेकर भी जबरदस्त बज बना हुआ है कि क्या लियो, लोकिवर्स का हिस्सा होगा या नहीं। यदि ऐसा है, तो थलपति विजय के लिए बहुत ही शानदार होगा।

गैंगस्टार के रोल में थलापति विजय

प्रोडक्शन कंपनी सेवन स्क्रीन स्टूडियो द्वारा थलापति की 67 वीं फिल्म बनाई जा रही है। फिल्म की स्टारकास्ट चेन्नई से श्रीनगर शूटिंग के लिए पहुंच चुकी है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म एक गैंगस्टर थ्रिलर ड्रामा फिल्म है और कहा जा रहा है कि विजय इसमें एक क्रिमिनल का रोल प्ले कर रहे हैं। 250 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म में काम करने विजय ने 130 करोड़ रुपए फीस चार्ज की है।

 

ये भी पढ़ें..

मौत से पहले आखिर क्या कहा था सतीश कौशिक ने, निधन के 3 दिन बाद कुछ इस तरह हुआ खुलासा

6 Facts: ऑस्कर नहीं तो क्या है इस अवॉर्ड का असली नाम, क्यों जीतने वालों का नहीं होता ट्रॉफी पर हक

तो क्या 1040 करोड़ कमाने वाली PATHAAN का रिकॉर्ड तोड़ेगी SRK की जवान, इस वजह से मच रही खलबली

 

PREV

Recommended Stories

Akhanda 2 के NBK की 10 कमाऊ फिल्में, चार 100 करोड़ी-एक ने बजट से 5 गुना कमाए
Akhanda 2 Advance Booking: NBK की फिल्म का जबरदस्त क्रेज, एडवांस बुकिंग में बना रही रिकॉर्ड