SS Rajamouli की RRR साउथ कोरिया में कर रही दूसरे नंबर पर ट्रेंड, नाटू- नाटू के दीवाने हुए कोरियन

बीटीएस मेंबर जुंगकुक ने हाल ही में अपने वीवर्स लाइव के दौरान नाटू- नाटू सांग पर परफॉर्म किया था। अब ये फिल्म आरआरआर साउथ कोरिया में दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रही है।

 

एंटरटेनमेंट डेस्क, SS Rajamouli RRR is trending at number two in South Korea : बीटीएस मेंबर जुंगकुक ने इंटरनेट पर अपनी एक पोस्ट से तहलका मचा दिया है। वे वेवर्स पर लाइव हुए और फैंस के साथ अपनी फेवरेटे प्ले लिस्ट शेयर की। अपने सुनने वालों को सरप्राइज करते हुए , बीटीएस के मकने ने राम चरण और जूनियर एनटीआर के बेहतरीन डांस मूव्स वाले आरआरआर सांग को प्ले किया था। जुंगकुक को इस तेलुगू ट्रैक के बारे में बखूबी पता था। हालांकि ये गाना इस समय पूरी दुनिया में छाया हुआ है।

एक  लाइव प्रोग्राम में आरआरआर और नाटू नाटू नाटू को प्ले  करने के बाद, एसएस राजामौली की फिल्म की टीम ने बीटीएस मेंबर को थैंक्स कहा है। अब, ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर दक्षिण कोरिया में दूसरे स्थान पर ट्रेंड कर रही है।

दक्षिण कोरिया में आरआरआर कर रही ट्रेंड

Latest Videos

आरआरआर के ऑफीशियल ट्विटर हैंडल ने इसे शेयर किया। टीम ने ट्वीट में लिखा था, "दक्षिण कोरिया में #2 ट्रेंड कर रहा है! @NetflixKR #RRRMovie (sic)।" यदि आपने अभी तक ट्वीट नहीं देखा है, तो इसे नीचे देखें:

 

आरआरआर टीम ने जुंगकुक और उनकी बीटीएस टीम के सदस्यों को अपनी तरफ से थैंक्स कहा है। उन्होंने ट्वीट किया, "जंगकूक, यह जानकर हैरानी हुई कि आप #NaatuNaatu से बहुत प्यार करते हैं। हम आपको, #BTS टीम और पूरे दक्षिण कोरिया को स्नेह करते हैं ।

आरआरआर के बारे में

आरआरआर ग्लोबल लेवल पर अवार्ड के लिए होड़ में है। इसका सांग नाटू- नाटू को ऑस्कर 2023 के लिए सर्वश्रेष्ठ ओरिजिनल सांग कैटेगिरी में नॉमिनेट किया गया है। एसएस राजामौली ( SS Rajamouli) द्वारा निर्देशित, आरआरआर में आलिया भट्ट, अजय देवगन और श्रिया सरन ( Alia Bhatt, Ajay Devgn and Shriya Saran) ने अहम रोल प्ले किया है।

 

पीएम मोदी ने दूतावास को किया था थैंक्स

इससे पहले हाल ही में पीएम नरेन्‍द्र मोदी ने RRR के सांग नाटू-नाटू की भारत में कोरियाई दूतावास की प्रेजेंट करने पर खुशी जाहिर की थी । कोरिया एम्बेसी ने इस सांग पर अपने एम्प्लाई के डांस का वीडियो शेयर किया था। बता दें कि भारत और दक्षिण कोरिया आपसी कूटनयिक संबंधों की 50वीं वर्षगांठ मना रहे हैं।
ये भी पढ़ें -

क्या Pushpa 2 के राइट्स के लिए अल्लू अर्जुन ने मांगी RRR से भी मोटी रकम, इस कारण मच रही खलबली

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी