SS Rajamouli की RRR साउथ कोरिया में कर रही दूसरे नंबर पर ट्रेंड, नाटू- नाटू के दीवाने हुए कोरियन

Published : Mar 04, 2023, 03:02 PM ISTUpdated : Mar 04, 2023, 03:09 PM IST
rrr going to be big naatu naatu lyricist chandrabose wife on oscar nomination says we are surprised KPJ

सार

बीटीएस मेंबर जुंगकुक ने हाल ही में अपने वीवर्स लाइव के दौरान नाटू- नाटू सांग पर परफॉर्म किया था। अब ये फिल्म आरआरआर साउथ कोरिया में दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रही है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क, SS Rajamouli RRR is trending at number two in South Korea : बीटीएस मेंबर जुंगकुक ने इंटरनेट पर अपनी एक पोस्ट से तहलका मचा दिया है। वे वेवर्स पर लाइव हुए और फैंस के साथ अपनी फेवरेटे प्ले लिस्ट शेयर की। अपने सुनने वालों को सरप्राइज करते हुए , बीटीएस के मकने ने राम चरण और जूनियर एनटीआर के बेहतरीन डांस मूव्स वाले आरआरआर सांग को प्ले किया था। जुंगकुक को इस तेलुगू ट्रैक के बारे में बखूबी पता था। हालांकि ये गाना इस समय पूरी दुनिया में छाया हुआ है।

एक  लाइव प्रोग्राम में आरआरआर और नाटू नाटू नाटू को प्ले  करने के बाद, एसएस राजामौली की फिल्म की टीम ने बीटीएस मेंबर को थैंक्स कहा है। अब, ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर दक्षिण कोरिया में दूसरे स्थान पर ट्रेंड कर रही है।

दक्षिण कोरिया में आरआरआर कर रही ट्रेंड

आरआरआर के ऑफीशियल ट्विटर हैंडल ने इसे शेयर किया। टीम ने ट्वीट में लिखा था, "दक्षिण कोरिया में #2 ट्रेंड कर रहा है! @NetflixKR #RRRMovie (sic)।" यदि आपने अभी तक ट्वीट नहीं देखा है, तो इसे नीचे देखें:

 

आरआरआर टीम ने जुंगकुक और उनकी बीटीएस टीम के सदस्यों को अपनी तरफ से थैंक्स कहा है। उन्होंने ट्वीट किया, "जंगकूक, यह जानकर हैरानी हुई कि आप #NaatuNaatu से बहुत प्यार करते हैं। हम आपको, #BTS टीम और पूरे दक्षिण कोरिया को स्नेह करते हैं ।

आरआरआर के बारे में

आरआरआर ग्लोबल लेवल पर अवार्ड के लिए होड़ में है। इसका सांग नाटू- नाटू को ऑस्कर 2023 के लिए सर्वश्रेष्ठ ओरिजिनल सांग कैटेगिरी में नॉमिनेट किया गया है। एसएस राजामौली ( SS Rajamouli) द्वारा निर्देशित, आरआरआर में आलिया भट्ट, अजय देवगन और श्रिया सरन ( Alia Bhatt, Ajay Devgn and Shriya Saran) ने अहम रोल प्ले किया है।

 

पीएम मोदी ने दूतावास को किया था थैंक्स

इससे पहले हाल ही में पीएम नरेन्‍द्र मोदी ने RRR के सांग नाटू-नाटू की भारत में कोरियाई दूतावास की प्रेजेंट करने पर खुशी जाहिर की थी । कोरिया एम्बेसी ने इस सांग पर अपने एम्प्लाई के डांस का वीडियो शेयर किया था। बता दें कि भारत और दक्षिण कोरिया आपसी कूटनयिक संबंधों की 50वीं वर्षगांठ मना रहे हैं।
ये भी पढ़ें -

क्या Pushpa 2 के राइट्स के लिए अल्लू अर्जुन ने मांगी RRR से भी मोटी रकम, इस कारण मच रही खलबली

 

 

PREV

Recommended Stories

Akhanda 2 के NBK की 10 कमाऊ फिल्में, चार 100 करोड़ी-एक ने बजट से 5 गुना कमाए
Akhanda 2 Advance Booking: NBK की फिल्म का जबरदस्त क्रेज, एडवांस बुकिंग में बना रही रिकॉर्ड