बीवी बच्चों संग सैर पर निकला 'पुष्पा', जंगल सफारी के दौरान खुली जीप में घूमते दिखे अल्लू अर्जुन

Published : Mar 01, 2023, 08:08 PM IST
Allu arjun wife

सार

फिल्म 'पुष्पा द राइज' के एक्टर और साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। अल्लू अर्जुन शूटिंग से समय निकाल कर पत्नी और बच्चों संग हाल ही में छुट्टियां बिताने रणथम्भौर नेशनल पार्क पहुंचे।

Allu Arjun Rajasthan Tour with Family: ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पुष्पा द राइज' के एक्टर और साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही पर्सनल लाइफ का भी पूरा ध्यान रखते हैं। अल्लू अर्जुन अक्सर अपने बीवी-बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम बिताते नजर आते हैं। हाल ही में अल्लू अर्जुन शूटिंग से समय निकाल कर पत्नी और बच्चों संग छुट्टियां बिताने राजस्थान के रणथम्भौर नेशनल पार्क पहुंचे।

फैमिली के साथ लिए जंगल सफारी के मजे :

अल्लू अर्जुन ने राजस्थान वेकेशन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में रिसॉर्ट के साथ ही जयपुर की कुछ मशहूर जगहों की भी तस्वीरें हैं। राजस्थान ट्रिप के दौरान ही अल्लू अर्जुन रणथंभौर नेशनल पार्क भी पहुंचे, जहां उन्होंने खुली जीप में फैमिली के साथ जंगल सफारी का आनंद उठाया। सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें अल्लू अर्जुन के साथ उनके बेटे अल्लू अयान जीप में नजर आ रहे हैं।

 

 

अल्लू की पोस्ट पर लोग कर रहे कमेंट :

जंगल सफारी के अलावा अल्लू अर्जुन ने फैमिली के साथ जंतर-मंतर, सिटी पैलेस, हवा महल की भी सैर की। बाद में वो पत्नी स्नेहा रेड्डी और बच्चों के साथ चौकी ढाणी भी पहुंचे, जहां उन्होंने राजस्थान की पारंपरिक थाली के व्यंजनों का स्वाद चखा। बता दें कि अल्लू अर्जुन की पोस्ट पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने पूछा- पुष्पा 2 कब आएगी? वहीं एक और यूजर ने कहा- अल्लू सर, कभी महाराष्ट्र की ट्रिप पर भी आइए। एक ने लिखा- अरे, ये होटल तो मेरे घर के पास है।

11 साल पहले हुई थी अल्लू अर्जुन की शादी :

बता दें कि अल्लू अर्जुन ने 6 मार्च, 2011 को हैदराबाद में स्नेहा रेड्डी से शादी की थी। अल्लू और स्नेहा की पहली मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड की शादी में हुई थी। स्नेहा को देखते ही अल्लू अर्जुन उन्हें दिल दे बैठे थे। 8 अप्रैल, 1983 को चेन्नई में पैदा हुए अल्लू ने करियर की शुरुआत 2003 में फिल्म 'गंगोत्री' से की थी। बाद में वो वो आर्या, बन्नी, हैप्पी, वेसमुडुरू, शंकरदादा जिंदाबाद, परुगु, आर्या 2, वरुडु, वेदम, ब्रदीनाथ, वैंकुंठपुरमल्लू और पुष्पा जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं।

ये भी देखें : 

7 करोड़ की है अल्लु अर्जुन की वैनिटी वैन फॉल्कन, एक्सीडेंट में बाल-बाल बची एक्टर की मेकअप टीम

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?
Samantha Ruth Prabhu की 10 सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्में, एक को छोड़ सभी 100 करोड़ी