Devara Movie Review: क्या जूनियर NTR की फिल्म होगी ब्लॉकबस्टर? पढ़ें रिएक्शन

जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म देवरा को सिनेमाघरों में दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म के ब्लॉकबस्टर होने की उम्मीद है और सोशल मीडिया पर भी लोग इसकी तारीफ कर रहे हैं।

rohan salodkar | Published : Sep 27, 2024 5:46 AM IST

जूनियर एनटीआर अभिनीत फिल्म देवरा रिलीज हो गई है। खबरों के मुताबिक, देवरा फिल्म को सिनेमाघरों में जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के ब्लॉकबस्टर होने की संभावना है। कोराताला शिव की देवरा देखने वाले लोग भी सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा ही लिख रहे हैं।

जूनियर एनटीआर के इंट्रो को देशभर के सिनेमाघरों में उत्साह के साथ देखा जा रहा है। मास डायलॉग भी फिल्म का आकर्षण हैं। छायाकार रत्नवेलु ने देवरा के हर सीन को बेहतरीन बनाया है। रिपोर्ट है कि थिएटर में जोश भर देने वाला देवरा का बैकग्राउंड म्यूजिक भी शानदार है।

Latest Videos

जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा में जाह्नवी कपूर मुख्य भूमिका में हैं, जबकि अन्य कलाकारों में सैफ अली खान, प्रकाश राज, श्रीकांत, शाइन टॉम चाको, नरेश, कलैयारासन, अजय, अभिमन्यु सिंह शामिल हैं और इसका निर्देशन कोराताला शिव ने किया है। खबर थी कि जाह्नवी कपूर रिकॉर्ड फीस लेंगी। हालांकि, देवरा के निर्माताओं ने अभी तक फीस का खुलासा नहीं किया है। साबू सिरिल इसके प्रोडक्शन डिजाइनर हैं।

राजामौली की ब्लॉकबस्टर फिल्म आरआरआर के बाद जूनियर एनटीआर की यह फिल्म है, यह बात भी देवरा को खास बनाती है। जूनियर एनटीआर के साथ राजामौली की फिल्म आरआरआर में राम चरण भी मुख्य भूमिका में थे, जबकि अजय देवगन, आलिया भट्ट, ओलिविया मॉरिस, रे स्टीवेन्सन ने अहम भूमिकाएँ निभाई थीं। केके सेंथिल कुमार ने फिल्म का छायांकन किया था। एमएम कीरावानी ने संगीत दिया था। डीवीवी दानय्या ने फिल्म का निर्माण किया था। जूनियर एनटीआर ने फिल्म में कोमाराम भीम का अहम किरदार निभाया था। उम्मीद है कि जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा भी ब्लॉकबस्टर होगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

इन 5 वजहों से हर कोई दशहरा-दिवाली पर खरीदता है सोना
OMG! 53 दवाइयां क्वालिटी टेस्ट में फेल, एक तो है Paracetamol
दशहरा, करवा चौथ और दिवाली की डेट, अक्टूबर 2024 में कब, कौन-सा त्योहार? #Shorts
Bengaluru Mahalaxmi केस का क्या है ओडिशा कनेक्शन? नए एंगल ने पलट दी थ्योरी
'40 हजार हत्याओं के जिम्मेदार हैं नेहरू और अब्दुल्ला' अमित शाह ने गिना दिए एक-एक गुनाह