सामने आया Devara का पहला रिव्यू, जानिए लोगों को कैसी लगी जूनियर एनटीआर की फिल्म

Published : Sep 27, 2024, 11:03 AM IST
devara

सार

साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर स्टारर फिल्म 'देवरा' रिलीज हो गई है। फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। कई लोगों ने फिल्म के एक्शन और परफॉर्मेंस की तारीफ की है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर की मच अवेटेड फिल्म 'देवरा' 27 सितंबर को तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी सहित कई भाषाओं में रिलीज हुई है। हाल ही में इसका ट्रेलर सामने आया था, जिसके बाद से लोग इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार करने लगे थे। ऐसे में अब फिल्म रिलीज हो गई है, वहीं फिल्म देखने के बाद लोग भी इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि यह फिल्म ब्लॉकबस्टर है और 1000 करोड़ तक कमाएगी।

'देवरा' को देखने के बाद लोग ऐसे कर रहे रिएक्ट

'देवरा' का पहला रिव्यू फिल्म क्रिटिक कोर्टनी हॉवर्ड ने लिखा, ‘देवरा एक धमाकेदार, रोमांचक और बेहतरीन एड्रेनालाईन रश है। यह बहुत ही कठिन है, जिसमें विशाल पैमाने की क्रूरता, दिल की धड़कनें तेज करने वाले दांव और धमाकेदार एक्शन एक साथ हैं। इसमें डांस और फाइट दोनों की कोरियोग्राफी बहुत बढ़िया तरीके से की गई है। एन.टी. रामा राव जूनियर ने आग और करिश्मा दिखाया है। इसमें काफी मजेदार चीजें हैं।’

 

फिल्म देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, ‘क्या अविश्वसनीय फिल्म है! देवरा एक सच्ची मेगा ब्लॉकबस्टर है।’

 

दूसरे यूजर ने लिखा, ‘फिल्म का दूसरा पार्ट बहुत बढ़िया था। फिल्म के आखिरी 30 मिनट, ट्विस्ट…क्लाइमेक्स क्लिफहैंगर सब कुछ था। यह बहुत अच्छा था। फिल्म में ट्विस्ट से थिएटर टोटल शॉक में।’

 

वहीं तीसरे यूजर ने लिखा, ‘फिल्म को मैं 4.5 स्टार देना चाहता हूं। इसके कुछ सीन ऐसे थे जिन्हें देखकर रोंगटे खड़े हो गए।’

 

और पढ़ें..

यश चोपड़ा फाउंडेशन ने लॉन्च किया स्कॉलरशिप प्रोग्राम

PREV

Recommended Stories

Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?
Samantha Ruth Prabhu की 10 सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्में, एक को छोड़ सभी 100 करोड़ी