कौन है यह पॉपुलर एक्ट्रेस, जिसे सुपरस्टार धनुष कर रहे डेट ?

Published : Aug 05, 2025, 12:57 PM IST
Dhanush And Mrunal Thakur Dating Rumours

सार

Dhanush Affair: मृणाल ठाकुर और धनुष के डेटिंग की अफवाहें उड़ रही हैं। दोनों को कई इवेंट्स में साथ देखा गया, जिससे अटकलें तेज हो गईं। हालांकि, दोनों ने इन अफवाहों पर किसी भी तरह से रिएक्ट नहीं किया है।

Dhanush and Mrunal Thakur Dating Rumours: एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर इस समय अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से काफी चर्चा में हैं। दरअसल कहा जा रहा है कि वो इन दिनों साउथ के पॉपुलर एक्टर धनुष को डेट कर रही हैं। दोनों को कई इवेंट्स में साथ में स्पॉट किया जाता है, जिसके बाद उनकी डेटिंग की अफवाहें जोर पकड़ रही हैं।

क्या वाकई धनुष कर रहे मृणाल ठाकुर को डेट ?

यह वायरल वीडियो 1 अगस्त का यानी मृणाल ठाकुर की बर्थडे पार्टी का है, जिसमें धनुष भी पहुंचे थे। इस वीडियो में धनुष पहले मृणाल से बात करते हैं और फिर उनका हाथ पकड़ लेते हैं। ऐसे में इसे देखकर लोग कयास लगाने लगे कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। इसके बाद धनुष को 'सन ऑफ सरदार 2' की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल होने के लिए मुंबई जाते हुए देखा गया, जिसमें अजय देवगन के साथ मृणाल ठाकुर भी लीड रोल में हैं। इस इवेंट के वीडियो को भी एक्स पर खूब शेयर किया जा रहा है। जहां एक यूजर ने लिखा, 'दोनों का रिश्ता कंफर्म तो नहीं हुआ है, लेकिन कुछ हिंट तो जरूर मिल रहा है।' दूसरे ने लिखा, 'अगर ऐसा कुछ है, तो उन्हें जल्द शादी कर लेनी चाहिए।' वहीं तीसरे ने लिखा, ‘सच में? मुझे यकीन नहीं हो रहा।’

 

ये भी पढ़ें..

Shehnaaz Gill अस्पताल में भर्ती, देखने पहुंचे करण वीर मेहरा ने कहा- उनके लिए दुआ करें

कब हुआ था धनुष का तलाक ?

यह पहली बार नहीं है जब मृणाल और धनुष को साथ देखा गया हो। 3 जुलाई को, मृणाल को धनुष की फिल्म 'तेरे इश्क में' के लिए प्रोड्यूसर-राइटर कनिका ढिल्लन द्वारा आयोजित एक पार्टी में देखा गया था। कनिका द्वारा शेयर की गई फोटोज में, मृणाल और धनुष एक साथ पोज देते हुए दिखाई दे रहे थे। वहीं न तो धनुष और न ही मृणाल ने इन अफवाहों पर किसी भी तरह से रिएक्ट किया है। ऐसे में फैंस उनके रिश्ते के बारे में कयास लगा रहे हैं। आपको बता दें धनुष ने साल 2004 में ऐश्वर्या रजनीकांत से शादी की थी। हालांकि, शादी के 18 साल बाद उन्होंने ऐश्वर्या से तलाक लेने की घोषणा कर दी थी।

कौन हैं मृणाल ठाकुर ?

मृणाल ठाकुर ने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद मुंबई में मास मीडिया के कॉलेज में एडमिशन लिया, लेकिन उन्होंने एक्टिंग के कारण कॉलेज बीच में छोड़ दिया। इसके बाद काफी स्ट्रगल करने के बाद उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2012 में आए टीवी शो मुझसे कुछ कहती.. से की। हालांकि, उन्हें असली पहचान 2014 में आए शो कुमकुम भाग्य में बुलबुल अरोड़ा के किरदार से मिली। इसके बाद उन्होंने फिल्मों की दुनिया में एंट्री की और बॉलीवुड के साथ-साथ तेलुगु फिल्मों में भी खूब नाम बनाया। मृणाल को आखिरी बार फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' में देखा गया था। वहीं उनकी अपकमिंग फिल्मों की बात करें, तो वो जल्द ही 'डकैत' और 'है जवानी तो इश्क होना ही है', जैसी फिल्मों से तहलका मचाने वाली हैं।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Mana Shankara Vara Prasad Garu Collection: भौकाल मचा रही 70 साल के हीरो की मूवी, देखें कमाई
Prabhas की 7 सबसे अमीर हीरोइन, एक की दौलत में बन जाए धुरंधर जैसी 3 फिल्में