Shehnaaz Gill health news: पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की कटरीना कैफ शहनाज गिल अब अस्पताल में एडमिट हैं। फिलहाल उनकी सेहत की असली वजह सामने नहीं आई है। भाई शाहबाज़ व दोस्त करण वीर मेहरा दोनों रिकवरी की दुआ कर रहे हैं और फैंस परेशान हैं।

Shehnaaz Gill Hospitalised: पंजाबी सिनेमा की कटरीना कैफ कही जाने वाली शहनाज़ गिल अस्पताल में भर्ती हैं। हालांकि, उनकी सेहत बिगड़ने की असली वजह सामने नहीं आई है। लेकिन अस्पताल से उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर आ चुकी हैं। पहले शहनाज़ के भाई शाहबाज़ गिल ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट कर अपनी बहन की सलामती के लिए दुआ की तो वहीं अब उनके दोस्त और 'बिग बॉस 18' के विनर करण वीर मेहरा ने सोशल मीडिया के जरिए उनकी रिकवरी के लिए प्रार्थना की अपील की है। शहनाज़ के भाई शाहबाज़ और दोस्त करण वीर मेहरा की पोस्ट सामने आने के बाद उनके दोस्त, कलीग्स और चाहने वाले चिंता में पड़ गए हैं।

शहनाज़ गिल को देखने पहुंचे करण वीर मेहरा

करण वीर मेहरा सोमवार (4 अगस्त) को शहनाज़ गिल को देखने अस्पताल पहुंचे। उन्होंने वहीं से एक्ट्रेस का एक वीडियो शेयर किया है। शहनाज़ को इस वीडियो में अस्पताल के बैड पर देखा जा सकता है। वीडियो के कैप्शन में शहनाज़ ने लिखा है, "मैं चाहता हूं कि आप इस लड़की के लिए दुआ करें, ताकि यह पूरी ऊर्जा के साथ जल्दी से जल्दी वापस लौटे।" वीडियो में करण शहनाज को दिखाते हुए कह रहे हैं, "ये दिखो बेचारी। इसे क्या हो गया? देखो इसे।" शहनाज़ मुस्कराती और शर्माती नज़र आ रही हैं। वे कहती हैं, "हंसा रहा है मुझे।" फिर करण मजाकिया लहजे में कहते हैं, "कुछ नहीं हो रहा। टाइम पास कर रही है यहां पर। इसको बोली जल्दी ठीक हो जाए और आकर पार्टी करे हमारे साथ।"

View post on Instagram

शहनाज़ गिल अस्पताल में भर्ती क्यों हुईं?

इसकी पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन कई रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि ब्लड प्रेशर कम होने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रिकवरी के लिए उन्हें ग्लूकोस की ड्रिप दी जा रही हैं। सोमवार को शहनाज़ के भाई शाहबाज़ ने सोशल मीडिया पर अपनी बहन की एक तस्वीर शेयर कर इसके कैप्शन में 'गेट वेल सून' लिखा था और इसके साथ रेड हार्ट की इमोजी अटैच की थी। 

शहनाज़ पंजाबी सिनेमा की एक्ट्रेस हैं। लेकिन वे 'बिग बॉस 13' कंटेस्टेंट बनने के बाद ज्यादा लाइमलाइट में आईं। शो के इस सीजन के विनर सिद्धार्थ शुक्ला के साथ उनकी नजदीकियों ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं।