रात में लड़का सोया, सुबह खूबसूरत लड़की बन गया, मजेदार है अपकमिंग फिल्म 'पार्टनर' का ट्रेलर

Published : Jul 02, 2023, 05:41 PM IST
Partner Hansika Motwani

सार

आदि पिनीसेट्टी, हंसिका मोटवानी और योगी बाबू स्टारर 'पार्टनर' का ट्रेलर देखने में काफी दिलचस्प लग रहा है। यह जाहिरतौर पर तमिल सिनेमा के फैन्स के लिए बड़ी ट्रीट हो सकती है। फिल्म की रिलीज डेट का अभी एलान नहीं हुआ है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. ज़रा सोचिए अगर कोई लड़का रात में सोए और सुबह उठते ही खुद को एक खूबसूरत लड़की के रूप में पाए तो क्या होगा? जाहिरतौर पर ऐसा होना किसी चौंकाने वाली घटना से कम नहीं होगा। लेकिन ऐसा हुआ है। रियल लाइफ में नहीं, बल्कि रील लाइफ में। हम बात कर रहे हैं आने वाली तमिल फिल्म 'पार्टनर' (Partner) की, जिसका ट्रेलर शनिवार को रिलीज किया गया है। कॉमेडी से भरपूर यह ट्रेलर दर्शकों को पेट पकड़कर हंसने को मजबूर कर रहा है और स्टार कास्ट की एक्टिंग सभी का दिल जीत रही है।

क्या है 'पार्टनर' के ट्रेलर में?

पार्टनर के ट्रेलर में देखा जा सकता है कि यह दो दोस्तों की कहानी है, जिनका किरदार आदि पिनीसेट्टी, योगी बाबू और हंसिका मोटवानी ने निभाए हैं। जी हां, फिल्म में तीन एक्टर्स ने दो किरदार निभाए हैं। दरअसल, इस फिल्म में योगी बाबू और हंसिका मोटवानी का किरदार एक ही है। कहानी के अनुसार दोनों दोस्त चोरी करते हैं और एक बार उन्हें एक साइंटिस्ट के यहां चोरी करने का मौका मिलता है, जहां से योगी बाबू को गलती से एक केमिकल इंजेक्ट हो जाता है। एक रात जब आदि और योगी के किरदार सोते हैं तो केमिकल के असर के चलते योगी लड़की (हंसिका मोटवानी) में तब्दील हो जाते हैं। उसके बाद कहानी में कई मजेदार धमाके होते हैं, जिन्हें देखकर आप जाहिरतौर पर हंसी नहीं रोक पाएंगे।

मनोज दामोदरन निर्देशित 'पार्टनर'

फिल्म का निर्देशन मनोज दामोदरन ने किया है, जो एक साइंस फिक्शन प्लॉट पर बुनी गई है। फिल्म की कहानी भी मनोज ने ही लिखी है। फिल्म में पलक लालवानी, पांडीराजन, रोबो शंकर, जॉन विजय, रवि मारिया, टाइगर थंगादुराई की भी अहम भूमिका है। 'पार्टनर' में म्यूजिक संतोष दयानिधि का है। कॉमेडी से भरपूर यह फिल्म जल्दी ही रिलीज होगी। वैसे बता दें कि लड़के से लड़की बनने वाले प्लॉट पर यह पहली फिल्म नहीं है। 1991 में आई हॉलीवुड फिल्म 'स्विच' इसी तरह की कहानी पर बेस्ड थी। 2005 में आई बॉलीवुड फिल्म 'मिस्टर या मिस' की पृष्ठभूमि भी कुछ ऐसी ही थी।

और पढ़ें…

गरीब की बेटी पढ़-लिखकर कैसे बनेगी कलेक्टर? देखें 'अफसर बिटिया' का दिल छूने वाला ट्रेलर

धर्मेंद्र को नापसंद बेटियों की ऐसी ड्रेस, नहीं देखते हेमा के डांस शो

'आदिपुरुष' के हाल से घबराए अल्लू अर्जुन, छोड़ी 500 करोड़ बजट वाली फिल्म!

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

The Raja Saab Star Prabhas की वो 6 फ़िल्में, जिनके दूसरी भाषाओं में दनादन बने रीमेक!
कौन है प्रभास के द राजा साब की वो सुपर फ्लॉप हीरोइन, जिसकी 9 में से 8 फिल्में डिजास्टर