बंदूक थामे लाशों के बीच खड़े दिखे साउथ के सुपरस्टार धनुष, नई फिल्म के फर्स्ट लुक ने बढ़ाया एक्साइटमेंट

Published : Jun 30, 2023, 11:05 PM IST
Dhanush First Look Captain Miller

सार

'कैप्टेन मिलर' के डायरेक्टर अरुण मधेश्वरण के मुताबिक़, इस फिल्म में धनुष के तीन लुक होंगे, जिन्हें आगे रिलीज किया जाएगा। वहीं, कुछ रिपोर्ट्स दावा करती है कि फिल्म में धनुष डबल रोल में नजर आएंगे। उनका एक किरदार पिता का होगा तो दूसरा पुत्र का।

एंटरटेनमेंट डेस्क. तमिल फिल्मों के सुपरस्टार धनुष (Dhanush) ने अपनी नई फिल्म 'कैप्टेन मिलर' (Captain Milller) का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया है। पोस्टर देखकर लगता है कि युद्ध के बाद धनुष का अकेले का किरदार बचा है। क्योंकि उनके चारों ओर लाशें बिछीं दिखाई दे हैं। बीच में धनुष थके हुए खड़े दिखाई दे रहे हैं। उनके चेहरे पर उदासी भरे भाव दिखाई दे रहे हैं। उनके हाथों में गन दिखाई दे रही हैं, जो उस वक्त की है, जब देश आजाद नहीं हुआ था।

धनुष ने लिखा- सम्मान आजादी है

धनुष ने फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए लिखा है, "कैप्टेन मिलर का फर्स्ट लुक। सम्मान आजादी है।" फर्स्ट लुक पोस्टर देखने के बाद धनुष के फैन क्रेजी हो रहे हैं। एक इंटरनेट यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा है, "थलाइवा, यह अनएक्सपेक्टेड है। सबसे बड़ी ओपनिंग को तैयार कैप्टेन मिलर।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "यह क्रेजी दिखता है। हकीकत में यह एक किलर मिलर है।" एक यूजर ने लिखा है, "अब तक का सबसे अच्छा फर्स्ट लुक।"

 

 

क्या है 'कैप्टेन मिलर' का बैकड्रॉप?

रिपोर्ट्स की मानें तो 'कैप्टेन मिलर' का बैकड्रॉप 1930 के दौर का है। अरुण मधेश्वरण के निर्देशन वाली इस फिल्म का म्यूजिक जीवी प्रकाश ने दिया है। चर्चा है कि धनुष इस फिल्म में डबल रोल करने वाले हैं। वे फिल्म में पिता और पुत्र के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म में शिवा राजकुमार, प्रियंका मोहन, निवेदिता सतीश, जॉन कोकेन और मूर की भी अहम भूमिका में होंगे। बताया जा रहा है कि फिल्म इसी साल थिएटर्स में रिलीज होगी।

पोस्टर में लेविस गन के साथ दिख रहे धनुष

एक बातचीत के दौरान फिल्म के डायरेक्टर अरुण मधेश्वरण ने बताया, "पोस्टर में धनुष के हाथ में जो गन नजर आ रही है, वह लेविस गन (फर्स्ट वर्ल्ड वॉर के दौरान की मशीन गन) है। हमने इस तरह की गन खरीदी और फिल्म के पर्पस से इसे मॉडिफाइड कराया।" अरुण ने यह भी बताया कि फिल्म बजट के मामले में तमिल सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक होगी। अरुण के मुताबिक़, धनुष के इस फिल्म में तीन लुक होंगे। उन्होंने यह भी बताया कि फिल्म की 85 फीसदी शूटिंग पूरी हो चुकी है।

और पढ़ें…

यूनिक है इन 17 स्टार्स के बच्चों का नाम, जानिए आखिर क्या है इनका मतलब?

राम चरण की बेटी को अंबानी ने दिया सोने का पालना, कीमत कर देगी हैरान

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में रिलीज हुईं साउथ की 6 सबसे महंगी फ़िल्में, BO पर सभी हुईं फ्लॉप
Baahubali के भल्लालदेव की वो 10 सबसे कमाऊ फिल्में, इनमें 4 फ्लॉप-एक 1800Cr पार