शुरू हुईं राम चरण की बेटी की नामकरण सेरेमनी की तैयारियां, पत्नी उपासना ने शेयर की वेन्यू की INSIDE फोटोज

Published : Jun 30, 2023, 01:59 PM IST
Ram Charan

सार

उपासना ने हाल ही में कुछ वीडियोज शेयर कर फैंस को अपनी बेटी की नामकरण सेरेमनी की तैयारियों की झलक दिखाई है। इन वीडियोज को देखकर साफ हो गया है कि यह सेलिब्रेशन काफी ग्रैंड होने वाला है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. सुपरस्टार राम चरण और उपासना कोनिडेला हाल ही में पेरेंट्स बने हैं। उपासना ने शादी के 11 साल बाद 20 जून को हैदराबाद में बेटी को जन्म दिया था। अब उपासना ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को बताया है कि आज (30 जून) उनकी बेटी की नामकरण सेरेमनी है। इसके साथ ही उन्होंने इसकी तैयारियों की कुछ झलकियां भी दिखाईं।

भव्य तरीके से सजा दिखा उपासना का घर

उपासना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ वीडियो शेयर किए हैं, जिसमें इस फंक्शन के लिए हो रही तैयारियां दिख रही हैं। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पूरे घर को सफेद फूलों और पोधों से सजाया जा रहा है। इस वीडियो को शेयर कर उपासना ने लिखा, 'BTS... हमारी डार्लिंग बेटी की नामकरण सेरेमनी।' इस वीडियो को देखकर लग रहा है कि यह फंक्शन काफी ग्रैंड होने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फंक्शन में राम चरण के पिता चिरंजीवी समेत पूरे परिवार के शामिल होने की उम्मीद है।

उपासना के मायके में हो रही सेरेमनी

हालांकि उपासना ने अब तक यह खुलासा नहीं किया है कि यह सेरेमनी कहा पर हो रही है। लेकिन रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि नामकरण की यह सेरेमनी उपासना के मायके में हो रही है, क्योंकि यह सेरेमनी पारंपरिक रूप से बच्चे के नाना-नानी के घर होने का रिवाज है।

2011 में हुई थी राम चरण और उपासना की शादी

राम चरण-उपासना की पहली मुलाकात कॉलेज में एक दूसरे से लड़ते-लड़ते हुई थी। दरअसल दोनों कॉलेज के दिनों से एक दूसरे को जानते हैं और उन दिनों बहुत अच्छे दोस्त हुआ करते थे, लेकिन दोनों बात-बात पर एक-दूसरे से नाराज हो जाया करते थे। हालांकि उनकी यह नाराजगी ज्यादा देर तक टिकती नहीं थी। खास बात तो यह थी कि उन दिनों राम चरण-उपासना को ही यह अहसास नहीं था कि वे एक-दूसरे से प्यार कर बैठेंगे। राम चरण-उपासना को तब इस रिश्ते का अहसास हुआ जब राम चरण पढ़ाई के लिए विदेश चले गए। वहां से वापस लौटते ही राम चरण ने उपासना को प्रपोज किया। लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद 2011 में कपल ने एक-दूसरे से शादी कर ली।

और पढ़ें..

कमल हासन ने 'इंडियन 2' के निर्देशक शंकर को गिफ्ट की लग्जरी घड़ी, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?
Samantha Ruth Prabhu की 10 सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्में, एक को छोड़ सभी 100 करोड़ी