कमल हासन ने 'इंडियन 2' के निर्देशक शंकर को गिफ्ट की लग्जरी घड़ी, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश

Published : Jun 29, 2023, 11:23 AM IST
Kamal Haasan

सार

कमल हासन ने हाल ही में 'इंडियन 2' के कुछ सीन्स को देखा और इसे देखने के बाद उन्होंने इसके निर्देशक शंकर को एक घड़ी गिफ्ट में दी है। अब फैंस इस घड़ी की कीमत सुनकर हैरान रह गए हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सुपरस्टार कमल हासन अपनी अपकमिंग फिल्म 'इंडियन 2' की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म शंकर के निर्देशन में बनी है। अब हाल ही में कमल ने फिल्म के कुछ सीन देखे, जिसे देखने के बाद वो बहुत खुश हो गए। कमल ने खुशी जाहिर करते हुए शंकर को लाखों की एक घड़ी गिफ्ट में दे दी। इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर कर दी है।

घड़ी की कीमत सुन लोग हुए शॉक

कमल हसन ने शंकर के साथ फोटो शेयर कर अपने ट्वीट में लिखा, 'मैंने आज 'इंडियन 2' के मेन सीन्स देखे। शंकर को मेरी शुभकामनाएं। मेरी सलाह है कि यह आपका पीक नहीं होना चाहिए, क्योंकि यह आपके आर्टिस्ट लाइफ की सबसे ऊंची स्टेज है। इसे टॉप पर न ले जाएं। इस पर गर्व करें। और भी नई ऊंचाइयों की तलाश करें।'

 

आपको बता दें कमल हासन ने शंकर को एक पैनेराई ल्यूमिनर घड़ी गिफ्ट में दी, जिसकी कीमत 8 लाख रुपए है। इस घड़ी की कीमत सुनकर कोई शॉक हो गया है। लोगों का कहना है कि इतनी तो लोगों की 1 साल की सैलरी होती है।

शंकर ने कमल हसन को कहा धन्यवाद

कमल हासन के ट्वीट का जवाब देते हुए फिल्म निर्माता शंकर ने लिखा, "मेरा दिल खुशी से भर गया है सर। मैं अपना बेस्ट देना कभी बंद नहीं करूंगा। और यह कहने की जरूरत नहीं है कि आपकी परफॉर्मेंस और प्रेजेंस ने फिल्म में एक एसेंस ला दिया है। इस स्पेशल मोमेंट को यादगार बनाने के टोकन के लिए धन्यवाद। मैं इस फीलिंग को हमेशा संझो कर रखूंगा।'

कमल को 'इंडियन' के लिए मिल चुका है नेशनल अवॉर्ड

'इंडियन 2' 1996 की आइकॉनिक फिल्म 'इंडियन' का सीक्वल है। फिल्म 'इंडियन' में कमल हासन थे। कमल ने इस फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता। अब जब से इसके दूसरे पार्ट के बारे में फैंस को पता चला है तब से वो फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में कमल हासन के अलावा एस जे सूर्या, काजल अग्रवाल, सिद्धार्थ, रकुल प्रीत सिंह, प्रिया भवानी शंकर, कालिदास जयराम, गुलशन ग्रोवर, नेदुमुदी वेणु, विवेक, समुथिरकानी, बॉबी सिम्हा, गुरु सोमसुंदरम, मनोबाला, वेनेला किशोर और दीपा शंकर हैं।

और पढ़ें..

क्या आप आशिकी 3 में नजर आएंगे, सवाल सुनकर आदित्य रॉय कपूर ने कहा- ‘मैं सच में चाहता हूं, लेकिन...’

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?
Samantha Ruth Prabhu की 10 सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्में, एक को छोड़ सभी 100 करोड़ी