आदिपुरुष ने फिर दिया प्रभास को FLOP का टैग, विवादों के बीच साउथ स्टार के हाथ लगी बिग बजट फिल्म

Published : Jun 27, 2023, 04:14 PM IST
adipurush fails to dent prabhas career

सार

Adipurush Prabhas Signs Big Budget Film. आदिपुरुष को लेकर चाहे कितना ही विवाद क्यों हो रहा हो लेकिन इससे प्रभास के करियर पर कोई पर असर नहीं पड़ा। बता दें कि विवादों के बीच उन्होंने एक बिग बजट फिल्म साइन की है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. प्रभास (Prabhas) की लेटेस्ट रिलीज आदिपुरुष (Adipurush) बॉक्स ऑफिस पर फेल रही। हिंदू महाकाव्य रामायण पर आधारित बिग बजट फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो गई। इसकी आलोचना, किरदारों के गलत चित्रण, VFX और घटिय डायलॉग्स की वजह से यह एक विवादास्पद फिल्म बन गई है। आदिपुरुष की असफलता के बावजूद प्रभास अभी भी अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर काफी उम्मीदें जताए हुए हैं। खबर है कि उन्होंने एक नई फिल्म साइन की है, जो बिग बजट मूवी है। आपको बता दें कि बाहुबली सीरीज की भारी सफलता के बाद तेलुगु सुपरस्टार ने सबका ध्यान आकर्षित किया था। एसएस राजामौली की इस फिल्म के बाद लोगों को प्रभास से काफी उम्मीदें थीं, हालांकि, वह उम्मीदों पर खरे पर उतर पाए।

बाहुबली के बाद नहीं दी प्रभास ने HIT

बाहुबली 2 के बाद रिलीज हुई प्रभास की किसी भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर हिट का स्वाद नहीं चखा। उनकी बड़े बजट की फिल्में साहो और राधे श्याम सुपरफ्लॉप साबित हुईं। ये दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरीं। वहीं, उनकी हालिया रिलीज आदिपुरुष से जो उम्मीद की जा रही थी कि वैसा कुछ हुआ नहीं। फिल्मों के लगातार फ्लॉप होने प्रभास का मॉरल डाउन नहीं हुआ।

प्रभास ने नहीं खोई उम्मीद

चाहे आदिपुरुष अपना दम नहीं दिखा पाई लेकिन प्रभास ने अपने ग्राफ को देखकर उम्मीद नहीं खोई और एक नई बिग बजट फिल्म साइन की है। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने मशहूर कन्नड़ प्रोडक्शन केवीएन प्रोडक्शंस के साथ एक प्रोजेक्ट साइन किया है, जिसने कन्नड़ में आरआरआर, विक्रांत रोना, राइडर जैसी फिल्में बनाई हैं। प्रोडक्शन कंपनी फिलहाल एक हाई बजट पैन इंडिया फिल्म केडी - द डेविल बनाने में बिजी है। आदिपुरुष के नतीजों के बावजूद उन्होंने आगे बढ़ने का संकेत दे दिया है। निर्माताओं ने उनको फिल्म के लिए बोर्ड पर लाने शानदार फीस ऑफर की है। प्रभास की अपकमिंग फिल्में सालार, प्रोजेक्ट के और स्पिरिट हैं।

 

ये भी पढ़ें...

Satyaprem Ki Katha से शुरू होगा रोमांटिक सीजन, लिस्ट में ये फिल्में भी

Satyaprem Ki Katha के बजट का आधा पैसा कार्तिक आर्यन की जेब में, इसको मिली सबसे कम Fees

परफेक्ट फैशनिस्ट है कियारा अडवाणी, ये 10 PHOTOS है सबूत

आदिपुरुष विवाद के बीच कहा छुपकर बैठे हैं प्रभास, फिर मिला FLOP का टैग

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?
Samantha Ruth Prabhu की 10 सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्में, एक को छोड़ सभी 100 करोड़ी