आदिपुरुष विवाद के बीच नया पैंतरा, इस दिन आएगा FLOP प्रभास की Salaar का Teaser

Prabhas Film Salaar Teaser. आदिपुरुष विवाद के बीच साउथ एक्टर प्रभास की फिल्म सालार को लेकर एक धमाकेदार जानकारी सामने आई है, जिससे फैन्स बेहद खुश हैं। बता दें कि सालार का टीजर 7 जुलाई को रिलीज किया जाएगा।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ एक्टर प्रभास (Prabhas) की फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) जब से रिलीज हुई है, तभी से विवादों में फंस गई है। अब तो हालात इतने खराब है कि फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अपनी लागत तक वसूल करना मुश्किल हो रहा है। इसी बीच प्रभास को लेकर एक ऐसी खबर सामने आ रही है जिससे उनके फैन्स झूम उठे हैं। रिपोर्ट्स की मानें उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म सालार (Salaar) का टीजर होने वाला है। कहा जा रहा है कि फिल्म का टीजर 7 जुलाई को रिलीज किया जाएगा। सालार एक्शन से भरपूर फिल्म है। यह एक ऐसी जेनर की फिल्म है जिसमें प्रभास को महारत हासिल है।

आदिपुरुष ने दिया प्रभास को झटका

Latest Videos

सालार वह फिल्म है जिस पर प्रभास के फैन्स को भरोसा कर रहे हैं। आदिपुरुष की वजह से प्रभास का करियर एक बार उतार-चढ़ाव से गुजर रहा है। विवादों में फंसी फिल्म के कारण इसका कलेक्शन कम हो गया है। बता दें कि जहां साहो ने अच्छा परफॉर्म किया, वहीं राधेश्याम बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई। सालार सितंबर में आ रही है और लोगों को कल्ट हिट केजीएफ सीरीज के डायरेक्टर प्रशांत नील से काफी उम्मीदें हैं। साउथ ट्रेड एक्सपर्ट मोनाबाला ने ट्वीट कर बताया कि सालार की टीम टीजर के लिए अंतिम कट पर काम कर रही है।

28 सितंबर को रिलीज होगी प्रभास की Salaar

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रभास की फिल्म Salaar इसी साल 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म में प्रभास के साथ श्रुति हासन लीड रोल में हैं। डायरेक्टर प्रशांत नील ने इस फिल्म को 200 करोड़ के बजट में तैयार किया है। फिल्म की शूटिंग तकरीबन पूरी हो चुकी है। फिल्म पृथ्वीराज सुकुमान खूंखार विलेन में रोल में नजर आएंगे। बता दें कि सालार के अलावा प्रभास प्रोजेक्ट के में भी नजर आएंगे। दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन के साथ वाली यह फिल्म 2024 में रिलीज होगी। इसके अलावा उनके पास फिल्म स्पिरिट भी है।

ये भी पढ़ें...

Satyaprem Ki Katha के बजट का आधा पैसा कार्तिक आर्यन की जेब में, इसको मिली सबसे कम Fees

परफेक्ट फैशनिस्ट है कियारा अडवाणी, ये 10 PHOTOS है सबूत

आदिपुरुष विवाद के बीच कहा छुपकर बैठे हैं प्रभास, फिर मिला FLOP का टैग

Project K के लिए प्रभास ने ली इतनी फीस फिर भी इस सुपरस्टार से रहे पीछे

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'दायरे में रहकर...हासिल करेंगे' Eid-Al-fitr पर AIMIM चीफ Asaduddin Owaisi ने अदा की Namaz
'ममता बनर्जी बिल्कुल ठीक कह रही हैं', गौ मुद्दे पर Akhilesh Yadav ने क्या कहा...
Eid-Al-Fitr पर Jaipur ईदगाह से सामने आया सबसे बेहतरीन वीडियो, हिंदुओं ने भी...
Atishi ने एक बार फिर दिल्ली की भाजपा सरकार पर बोला हमला
Eid-al-Fitr: लखनऊ पुलिस हुई हाईटेक, AI के खास इस्तेमाल से मिल रही मदद