SHOCKING: पॉपुलर एक्टर के भाई-बहन की हार्ट अटैक से मौत, एक ही दिन में ली दोनों ने अंतिम सांस

Published : Jun 24, 2023, 05:52 PM ISTUpdated : Jun 24, 2023, 06:30 PM IST
Bose Venkat Tamil Actor

सार

बोस वेंकट तमिल फिल्मों के पॉपुलर एक्टर और डायरेक्टर हैं। बताया जा रहा है कि शुकवार को पहले उनकी बहन वलार्मती का हार्ट अटैक से निधन हुआ और फिर इस सदमे में उनके भाई रंगनाथन भी चल बसे।

एंटरटेनमेंट डेस्क. तमिल फिल्मों के पॉपुलर एक्टर और डायरेक्टर बोस वेंकट (Bose Venkat) ने एक ही दिन में अपनी बहन और भाई को खो दिया है। यह चौंकाने वाली घटना शुक्रवार को हुई। बताया जा रहा है कि दोनों भाई-बहन का निधन हार्ट अटैक से हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, बोस वेंकट की बहन वलार्मती का शुक्रवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया। उनके भाई रंगनाथन इस सदमे को बर्दाश्त नहीं कर सके। बहन के अंतिम संस्कार की तैयारियों के दौरान रंगनाथन बेहोश होकर बहन के शव पर गिर पड़े और फिर उठ नहीं सके। एक साथ दो फैमिली मेंबर्स की असमय विदाई ने बोस के परिवार को तोड़कर रख दिया है।

बोस की फैमिली, फैन्स से लेकर इंडस्ट्री तक सदमे में

बोस वेंकट के परिवार के दो सदस्यों की अचानक मौत सेउनके फैमिली मेंबर्स, दोस्त और पूरी तमिल इंडस्ट्री सदमे में है। बोस के दोस्त और फैन्स सोशल मीडिया के जरिए शोक व्यक्त कर रहे हैं और दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि दोनों भाई बहन का अंतिम संस्कार अरंतंगी में किया गया, जहां उनके प्रियजनों ने उन्हें भावुक हुए उन्हें अंतिम विदाई दी।

17 की उम्र से फिल्मों में एक्टिव हैं बोस वेंकट

47 साल के बोस वेंकट तमिल फिल्मों के मशहूर एक्टर और डायरेक्टर हैं। वे पेशे से डबिंग आर्टिस्ट भी हैं। वे उस वक्त 17 साल के थे, जब उन्होंने एक्टर के तौर पर तमिल फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री ली थी। हालांकि, उनका करियर शुरुआत में सफल नहीं रहा था। इसलिए वे ऑटोरिक्शा ड्राइवर बन गए थे और ऑडिशन भी देते रहे थे। इसी दौरान उन्हें टीवी शो 'मिट्टी ऑइल मिला, जिससे उन्हें पहचान मिली। उन्होंने 'ईरा नीलम', 'कन्नमा', 'धाम धूम', 'सरोजा' और 'कवन' जैसी फिल्मों में काम किया है। पिछली बार वे तमिल फिल्म ‘कुलासमी’ में नजर आए थे, जो इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। 

और पढ़ें…

बिना शादी प्रेग्नेंट इलियाना डिक्रूज, क्या अब इस बात से लग रहा डर?

बेटी पूजा भट्ट से शादी करना चाहते थे महेश भट्ट! लिपलॉक ने लगाई थी आग

PREV

Recommended Stories

Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?
Samantha Ruth Prabhu की 10 सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्में, एक को छोड़ सभी 100 करोड़ी