- Home
- Entertianment
- Bollywood
- Satyaprem Ki Katha के बजट का आधा पैसा कार्तिक आर्यन की जेब में, इसको मिली सबसे कम Fees
Satyaprem Ki Katha के बजट का आधा पैसा कार्तिक आर्यन की जेब में, इसको मिली सबसे कम Fees
Satyaprem Ki Katha Starcast Fees. कार्तिक आर्यन और कियारा अडवाणी की फिल्म सत्यप्रेम की कथा 29 जून को रिलीज हो रही है। फिल्म रिलीज से आपको बताते हैं कि लीड स्टारकास्ट के साथ अन्य को-स्टार्स को मूवी में काम करने कितनी फीस मिली। पढ़ें नीचे...
- FB
- TW
- Linkdin
)
29 जून को रिलीज हो रही फिल्म सत्यप्रेम की कथा
कियारा अडवाणी और कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी फिल्म सत्यप्रेम की कथा का प्रमोशन कर रहे हैं। फिलम 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
कार्तिक आर्यन ने सबसे ज्यादा फीस वसूली
फिल्म सत्यप्रेम की कथा में काम करने के लिए कार्तिक आर्यन ने सबसे ज्यादा फीस वसूली है। कहा जा रहा है कि फिल्म के बजट का करीब आधा हिस्सा उनकी जेब में गया है। उन्होंने 25 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं।
कियारा अडवाणी की फीस
कियारा अडवाणी ने फिल्म सत्यप्रेम की कथा में काम करने 4 करोड़ रुपए फीस ली है। भूल भुलैया 2 के बाद वह दोबारा कार्तिक आर्यन के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी।
गजराज राव को मिले इतने करोड़
गजराज राव को फिल्म सत्यप्रेम की कथा में काम करन 1 करोड़ रुपए फीस मिली है। फिल्म में वह कार्तिक आर्यन के पिता का रोल प्ले कर रहे हैं।
सुप्रिया पाठक ने वसूली इतनी रकम
फिल्म सत्यप्रेम की कथा में सुप्रिया पाठक भी नजर आएंगी। इस फिल्म में काम करने उन्हें 75 लाख रुपए फीस मिली है। फिल्म में वह कार्तिक आर्यन की मां बनी हैं।
रितु शिवपुरी भी सत्यप्रेम की कथा में
रितु शिवपुरी लंबे समय बाद किसी फिल्म में नजर आ रही हैं। सत्यप्रेम की कथा में काम करने रितु को 40 लाख रुपए मिले हैं।
शिखा तलसानिया को मिली इतनी फीस
फिल्म सत्यप्रेम की कथा में शिखा तलसानिया भी नजर आएंगी। इस फिल्म में काम करने शिखा को 22 लाख रुपए फीस मिली है।
60 करोड़ में बनी Satyaprem Ki Katha
कार्तिक आर्यन और कियारा अडवाणी की फिल्म सत्यप्रेम की कथा 29 जून को रिलीज हो रही है। फिल्म के डायरेक्टर समीर विद्वांस हैं। फिल्म का बजट करीब 60 करोड़ रुपए है।
2000 से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज होगी सत्यप्रेम की कथा
सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो कियारा अडवाणी और कार्तिक आर्यन की फिल्म सत्यप्रेम की कथा 2000 से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज होगी। कहा जा रहा है कि फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है।
ये भी पढ़ें...
परफेक्ट फैशनिस्ट है कियारा अडवाणी, ये 10 PHOTOS है सबूत
आदिपुरुष विवाद के बीच कहा छुपकर बैठे हैं प्रभास, फिर मिला FLOP का टैग
Project K के लिए प्रभास ने ली इतनी फीस फिर भी इस सुपरस्टार से रहे पीछे