Bade Miyan Chhote Miyan के इस खूंखार विलेन का एक्सीडेंट, हालत गंभीर, करनी पड़ेगी सर्जरी

Published : Jun 26, 2023, 03:28 PM ISTUpdated : Jun 26, 2023, 10:43 PM IST
prithviraj sukumaran injured

सार

Prithviraj Sukumaran Injured: साउथ फिल्म इंडस्ट्री से बुरी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन का फिल्म की शूटिंग के दौरान एक्शन सीन शूट करते वक्त एक्सीडेंट हो गया। उनके पैर में चोट लगी है और अब उनकी सर्जरी होगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन (Prithviraj Sukumaran) का एक्सीडेट हो गया है। दरअसल, वह अपकमिंग फिल्म विलायथ बुद्ध (Vilayat Buddha) के एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे थे और इसी दौरान उनका एक्सीडेंट हो गया। इस घटना से उनके पैर में गंभीर चोट आई है। कहा जा रहा कि एक्सीडेंट के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया और अब उनके पैर की सर्जरी होगी। सामने आ रही खबरों की मानें तो उनको ठीक होने में कुछ हफ्तों लगेंगे। डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी। जब तक वह सेट पर लौटते तब तक दूसरे सीन्स शूट किए जाएंगे।

कब और कैसे हुआ पृथ्वीराज सुकुमारन का एक्सीडेंट

रिपोर्ट्स की मानें तो पृथ्वीराज सुकुमारन का एक्सीडेंट सोमवार को हुआ था। कहा जा रहा है कि वह विलायथ बुद्ध की शूटिंग के वक्त केएसआरटीसी बस के अंदर एक एक्शन सीन की शूटिंग कर रहे थे। इस सीन की शूटिंग के दौरान उनके पैर में काफी चोट आई। इस घटना के बाद उनको नजदीक के अस्पताल ले जाया गया। शुरुआती इलाज करने के बाद पृथ्वीराज को कोच्चि के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

मलयालम एक्टर है पृथ्वीराज सुकुमारन

पृथ्वीराज सुकुमारन बेसिकली मलयालम एक्टर है। उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया है। आपको बता दें कि वह साउथ के साथ ही बॉलीवुड फिल्मों में नजर आते हैं। उन्होंने रानी मुखर्जी के साथ फिल्म अय्या में काम किया था। वे अर्जुन कपूर की फिल्म ओरंगजेब भी नजर आए थे। तापसी पन्नू की फिल्म नाम शबाना में पृथ्वीराज के विलेन का रोल प्ले किया था। बता दें कि वह अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां में खूंखार विलेन का किरदार निभा रहा। अली अब्बास जफर की इस फिल्म की शूटिंग फिलहाल जारी है। इसके अलावा वह प्रभास की फिल्म सालार में भी नजर आएंगे, जो इसी साल रिलीज हो रही है।

ये भी पढ़ें...

पता चल गया आखिर कब मलाइका अरोड़ा से शादी करेंगे अर्जुन कपूर

संजू से दम मारो दम तक, इन फिल्मों में दिखाया नशे की दुनिया का काला सच

Project K के लिए प्रभास ने ली इतनी फीस फिर भी इस सुपरस्टार से रहे पीछे

150 Kg के अर्जुन कपूर ने ऐसे बनाए 6 पैक एब्स, कसरत के साथ किया ये काम

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?
Samantha Ruth Prabhu की 10 सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्में, एक को छोड़ सभी 100 करोड़ी