हेमा समिति की रिपोर्ट से फिल्म इंडस्ट्री बेनकाब, एक्ट्रेस से होती है गंदी मांग

हेमा समिति की रिपोर्ट ने मलयालम फिल्म उद्योग को बेनकाब कर दिया है। इसमें बताया गया है कि एक्ट्रेस का यौन शोषण किया जाता है। विरोध करने पर फिल्मों में काम नहीं मिलता।

तिरुवनंतपुरम। मलयालम फिल्म उद्योग (Malayalam film industry) पर जज हेमा समिति की रिपोर्ट (Hema Committee report) जारी हुई है। इसने फिल्म उद्योग को बेनकाब कर दिया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि फिल्म इंडस्ट्री में किस तरह एक्ट्रेस से गंदी मांग होती है। उनका यौन शोषण किया जाता है।

आयोग ने बताया है कि फिल्म उद्योग में महिलाओं को बड़े एक्टर, निर्माताओं और ताकतवर लोगों की सेक्सुअल डिमांड के आगे झुकने के लिए मजबूर किया जाता है। जो महिलाएं फिल्मों में काम पाने के लिए सेक्सुअल डिमांड पूरी करने को तैयार होती हैं उन्हें कोड नेम दिए जाते हैं। जो इनकार करती हैं उन्हें फिल्मों में काम नहीं दिया जाता।

Latest Videos

यौन शोषण के खिलाफ बोलने पर मिलती है धमकी

रिपोर्ट के अनुसार एजेंट फिल्म उद्योग में यौन शोषण को बढ़ावा देते हैं। निर्माता और निर्देशक महिलाओं को ऐसे काम करने के लिए मजबूर करते हैं जो उन्हें करना नहीं चाहिए। अगर कोई इंडस्ट्री में हो रहे यौन शोषण के खिलाफ बोलने की हिम्मत करे तो उसे धमकाया जाता है। उसे या तो उनके अनुसार चलने या फिल्म उद्योग छोड़ने के लिए मजबूर किया जाता है।

अकेले काम पर जाने से डरती हैं महिलाएं

रिपोर्ट में कहा गया है, "फिल्मों में काम करने वाली महिलाएं अक्सर अकेले काम पर जाने से डरती हैं। फिल्म में काम मांगने जाने पर उनसे सेक्स की मांग की जाती है। इस तरह की घटना की शिकार महिलाएं अक्सर पुलिस में शिकायत करने से डरती हैं। उन्हें सार्वजनिक रूप से कलंकित होने और मजाक उड़ाए जाने का डर रहता है।"

यौन उत्पीड़न के डर से महिलाएं सेट पर अपने रिश्तेदारों के साथ जाती हैं। घर में भी उन्हें डर बना रहता है। फिल्म शूटिंग के लिए बाहर जाने पर महिलाओं को होटल में ठहरना होता है। ऐसी स्थिति उनके लिए ज्यादा खतरनाक होती है। नशे में धुत्त होकर पुरुष उनके कमरे में घुस आते हैं।

हेमा समिति ने दिया ICC बनाने का सुझाव

हेमा समिति ने POSH अधिनियम के तहत एक आंतरिक शिकायत समिति (ICC) बनाने का सुझाव दिया है। इसमें AMMA और FEFKA जैसे फिल्म उद्योग संघों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। 233 पन्नों की रिपोर्ट को कुछ संवेदनशील जानकारी के साथ जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें- न्यूड सीन पर गुमराह की जाती हैं एक्ट्रेस, पहले से बताए बिना कहते हैं उतारो कपड़े

बता दें कि मलयालम फिल्म उद्योग में महिलाओं के सामने आने वाली चुनौतियों की जांच के लिए 2017 में जस्टिस हेमा कमेटी का गठन किया गया था। रिपोर्ट ढाई साल बाद 31 दिसंबर 2019 को सरकार को सौंप दी गई थी। 2017 में एक प्रमुख अभिनेत्री के साथ मारपीट के बाद समिति का गठन किया गया था।

Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts