IPL 2023 : नयनतारा और विग्नेश शिवन ने इस टीम को किया चीयर, CSK बनाम MI मैच में दिखा पावर कपल

Published : May 07, 2023, 01:30 PM ISTUpdated : May 07, 2023, 01:56 PM IST
Nayanthara

सार

IPL 2023 का चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस मैच चेपॉक स्टेडियम में आयोजित किया गया था । विग्नेश ने इस मैच का लुत्फ लेते हुए अपनी पत्नी के साथ कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की है ।  

एंटरटेनमेंट डेस्क : साउथ फिल्म इंडस्ट्री की  सुपर स्टार जोड़ी नयनतारा और विग्नेश शिवन ( Nayanthara and Vignesh Shivan) ने 6 मई की रात को चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस (Chennai Super Kings Vs Mumbai Indians) आईपीएल मैच में पार्टीसिपेट किया। पावर कपल ने धोनी की अगुवाई वाली टीम को चीयर किया । वहीं जब धोनी ने मैदान में एंट्री की तो नयनतारा ने जमकर तालियां बजाकर उनका फील्ड पर वेलकम किया ।

 

विग्नेश शिवन ने चेन्नई की टीम को  किया चीयर

IPL 2023 का ये मैच चेपॉक स्टेडियम में आयोजित किया गया था । विग्नेश ने इस मैच का लुत्फ लेते हुए अपनी पत्नी के साथ कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की है ।

 

 

CSK बनाम MI मैच की तस्वीरें की शेयर

इस बार, विग्नेश ने इंस्टाग्राम पर CSK बनाम MI मैच की तस्वीरें की है । उन्होंने अपनी पत्नी नयनतारा के साथ यलो जर्सी पहनकर मैच में शिरकत की । तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन दिया, "#YenLove & #YelloveArmy #CSK #Mahi #Msd #dhoni #DhoniFans #chennaisuperkings #WeloveCSK (sic) के साथ एक खूबसूरत शाम।" शिवान और नयनतारा के साथ उनके क्लोज़ फ्रेंड अनिरुद्ध रविचंदर भी दिखाई दे रहे हैं।

 

 

 

नानुम रोडी धान मूवी की शूटिंग के दौरान आए नज़दीक

साल 2015 में एक्शन कॉमेडी नानुम रोडी धान तमिल मूवी की शूटिंग के दौरान नयनतारा और विग्नेश शिवान पास आए । इस दौरान दोनों में प्यार हो गया । ये  कपल    तमिलनाडु के महाबलीपुरम में एक भव्य समारोह में शादी के बंधन में बंध गया ।

 

 

 

नयनतारा, विग्नेश शिवन दो बच्चों के हैं पेरेंटस

नयनतारा और विग्नेश शिवन जुड़वां लड़कों उयिर और उलाग के माता-पिता हैं। स्टार संपत्ति ने अक्टूबर 2022 में सरोगेसी के जरिए जुड़वां बच्चों को जन्म दिया था । विग्नेश अक्सर अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपने नन्हे बच्चों की तस्वीरें शेयर करते हैं।

नयनतारा- शिवन का वर्क फ्रंट

नयनतारा शाहरुख खान की फिल्म जवान से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी। उनकी पाइपलाइन में इरैवन भी है। विग्नेश शिवन प्रदीप रंगनाथन के साथ एक फिल्म पर काम कर रहे हैं।  वहीं  एक्ट्रेस नयनतारा को आखिरी बार डायरेक्टर अश्विन सरवनन की कनेक्ट में देखा गया था।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?
Samantha Ruth Prabhu की 10 सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्में, एक को छोड़ सभी 100 करोड़ी