रजनीकांत की जेलर इस तारीख को हो रही रिलीज़, नए प्रोमो में दिखा मोहनलाल, जैकी श्रॉफ का स्वैग

Published : May 04, 2023, 07:18 PM IST
Rajinikanth, Jailer

सार

नेल्सन के डायरेक्शन में बनने वाली जेलर में रजनीकांत लीड रोल में हैं। वहीं इस मूवी की अपडेट के फैंस लगातार मेकर्स से डिमांड कर रहे थे। इस नई क्लिप में रजनीकांत, मोहनलाल और हिंदी फिल्मों के सीनियर एक्टर जैकी श्रॉफ अपने ज़बरदस्त लुक में दिख रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Rajinikanth Jailer is releasing on August 10 2023 : रजनीकांत अगली बार नेल्सन दिलीपकुमार की जेलर में दिखाई देंगे । साउथ के सुपरस्टार की मूवी के उनके फैंस बेहद एक्साइटेड हैं । कुछ दिनों पहले ही इसका एक प्रोमो रिलीज़ हुआ था । इसमें रजनीकांत का ज़बरदस्त स्वैग देखने को मिला था। वहीं अब 4 मई को थलाइवर के फैंस एक बार फिर आश्चर्य से भर गए हैं। जेलर के मेकर्स ने फिल्म की रिलीज की तारीख का खुलासा कर दिया है, वहीं ये मूवी अब ट्विटर पर टॉप ट्रेंड है ।

जेलर रिलीज डेट आउट

नेल्सन के डायरेक्शन में बनने वाली जेलर में रजनीकांत लीड रोल में हैं। वहीं इस मूवी की अपडेट के फैंस लगातार मेकर्स से डिमांड कर रहे थे। इस नई क्लिप में रजनीकांत, मोहनलाल और हिंदी फिल्मों के सीनियर एक्टर जैकी श्रॉफ अपने ज़बरदस्त लुक में दिख रहे हैं। जेलर 10 अगस्त, 2023 को थिएटर में रिलीज़ होगी।

यहां देखें प्रोमो:

 

 

जेलर  की स्टार कास्ट 

जेलर मूवी को नेल्सन दिलीपकुमार ने ही लिखा और डायरेक्ट किया है। यह एक फुल एक्शन एंटरटेनर मूवी है। फिल्म में रजनीकांत मुख्य भूमिका में हैं, वहीं जैकी श्रॉफ, राम्या कृष्णन, तमन्नाह और विनायकन सपोर्टिंग आर्टिस्ट की भूमिका में हैं। मोहनलाल ने इस मूवी में कैमियो का रोल प्ले किया है। जेलर में मोहनलाल का रेट्रो लुक देखने को मिला है। वहीं इस मूवी में शिव राजकुमार भी कैमियो के रोल में नज़र आएंगे ।

सन पिक्चर्स की मेगा बजट मूवी जेलर का म्यूजिक अनिरुद्ध रविचंदर ने तैयार किया है । सिनमेटोग्राफी विजय कार्तिक कन्नन की है। एडीटिंग टीम में आर निर्मल शामिल हैं।

 

ये भी पढ़ें -  

कटहल चोर को पकड़ने पुलिस ने झोंक दी पूरी ताकत, एकता कपूर, राजपाल यादव का कभी नहीं देखा होगा ये अंदाज़

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Akhanda 2 का तख्ता पलट, NBK की फिल्म की कमाई में भयानक गिरावट-चौथे दिन इतना कमाया
Akhanda 2 Day 3: NBK की फिल्म छाप रही ताबड़तोड़ नोट, 3 दिन में कमा डाले इतने करोड़