क्या रश्मिका मंदाना को डेट कर रहे हैं बेलमकोंडा श्रीनिवास? एक्टर ने खुद बताई पूरी सच्चाई

Published : May 04, 2023, 10:24 AM IST
Rashmika Mandanna

सार

साउथ एक्टर बेलमकोंडा श्रीनिवास ने हाल ही में रश्मिका मंदाना के साथ अपने अफेयर की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है। साथ ही उन्होंने रश्मिका मंदाना की खूब तारीफ भी की है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अक्सरअपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। अक्सर उनका नाम किसी न किसी एक्टर से जोड़ा जाता है। इस बीच उनका नाम बेलमकोंडा श्रीनिवास से जोड़ा जा रहा है, क्योंकि दोनों को कई बार एक साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है। हालांकि हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बेलमकोंडा ने रश्मिका संग अफेयर की बातों पर रिएक्ट किया है।

श्रीनिवास ने बताई पूरी सच्चाई

श्रीनिवास कहते हैं, 'मुझे नहीं पता कि ऐसी बातें कहां से आ रही हैं। मुझे लगता है कि ये बिल्कुल निराधार है, क्योंकि हम सिर्फ अच्छे दोस्त हैं और हम एक-दूसरे से एयरपोर्ट पर टकरा गए थे। हम दोनों हैदराबाद से हैं और मुंबई आते जाते रहते हैं। इसलिए ऐसा कई बार होता होता है कि हम एक-दूसरे से टकराते रहते हैं। लेकिन शायद ही एक या दो बार उन्होंने (पैपराजी) हमें एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए देखा हो। बस इतनी सी बात है।'

श्रीनिवास ने रश्मिका को बताया एनर्जेटिक

श्रीनिवास ने रश्मिका मंदाना की तारीफ करते हुए कहा, 'वो बहुत एनर्जेटिक हैं, वो हमेशा अपने अंदर एनर्जी लाती हैं। जब भी वो हम सबके साथ होती है, तब वो हम सब में बहुत एनर्जी भर देती हैं। वो इतनी वाइब्रेंट पर्सन हैं, मुझे लगता है कि उन्हें वो चीज कभी नहीं खोनी चाहिए।'

रश्मिका इससे पहले विजय देवरकोंडा को कर रही थीं डेट

आपको बता दें कुछ समय पहले खबरें आई थीं कि रश्मिका मंदाना पॉपुलर एक्टर विजय देवरकोंडा को डेट कर रही थीं। डेटिंग के समय दोनों ने 'गीता गोविंदम' (2018) और 'डियर कामरेड' (2019) जैसी फिल्में साथ में की थीं। फिल्मों की शूटिंग के दौरान ही दोनों एक-दूसरे के करीब आए थे, लेकिन दोनों लगभग दो साल पहले अलग हो गए। उसके बाद रश्मिका का नाम बेलमकोंडा श्रीनिवास से जोड़ा जा रहा है। हालांकि कपल ने अब तक अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया है।

PREV

Recommended Stories

Thalapathy Vijay के करियर की सबसे लंबी फिल्म होगी जन नायगन, इतना है रनटाइम
Akhanda 2 का तख्ता पलट, NBK की फिल्म की कमाई में भयानक गिरावट-चौथे दिन इतना कमाया