
Thalapathy Vijay Jana Nayagan Release Date: साउथ सुपरस्टार थलापति विजय अपनी फिल्म जना नायगन (Jana Nayagan) को लेकर एक बार फिर से लाइमलाइट में आ गए हैं। दरअसल, उनकी आखिरी फिल्म की रिलीज डेट घोषित कर दी गई है। रिपोर्ट्स की मानें तो विजय की ये फिल्म 9 जनवरी 2026 को पोंगल के मौके पर दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ये पैन इंडिया मूवी है, जिसकी रिलीज का इंतजार विजय के फैन्स लंबे समय से कर रहे हैं।
थलापति विजय अपकमिंग फिल्म जना नायगन में नजर आएंगे। ये उनके करियर की आखिरी फिल्म है। 2026 में रिलीज हो रही केवीएन प्रोडक्शंस की पहली तमिल फिल्म 300 करोड़ के भारी-भरकम बजट में बनी है। इसके बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है। इसमें पूजा हेगड़े, बॉबी देओल, गौतम वासुदेव मेनन, प्रकाश राज, प्रियामणि, नारायण, ममिता बैजू, वरलक्ष्मी सरथकुमार और रेवती भी हैं। डायरेक्टर एच विनोथ की ये राजनीतिक एक्शन थ्रिलर विजय की राजनीति में प्रवेश करने से पहले की आखिरी फिल्म है। अनिरुद्ध रविचंदर ने इसमें संगीत दिया है।
ये भी पढ़ें... War 2 की धूम के बीच जूनियर एनटीआर की नई फिल्म पर आया बड़ा अपडेट, पढ़ें डिटेल
आपको बता दें कि थलापति विजय आखिरी बार 2024 में आई फिल्म द ग्रेटेस्ट ऑफ टाइम में नजर आए थे। वेंकट प्रभु द्वारा निर्देशित और एजीएस एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित इस मूवी में विजय डबल रोल में थे। उनके साथ प्रशांत, प्रभु देवा, मोहन, जयराम, अजमल अमीर, वैभव, योगी बाबू, स्नेहा, लैला, मीनाक्षी चौधरी भी थे। 400 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म में 440 करोड़ का बिजनेस किया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एवरेज रही थी। वहीं, उनके बीते 5 साल के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड की बात करें तो वे मास्टर, बीस्ट, वारिसु और लियो में नजर आए। ये सभी मूवी सुपरहिट रही। लियो ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 615 करोड़ का कलेक्शन किया था।
ये भी पढ़ें... Maddock Films की 6 सबसे धाकड़ फिल्में, 2 मूवी ने हिलाया बॉक्स ऑफिस-कमाए 800Cr+
थलापति विजय ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट 1984 में अपने करियर की शुरुआत की थी। 10 साल की उम्र में उन्होंने पीएस वीरप्पा द्वारा निर्मित तमिल फिल्म वेट्री में काम किया था। उन्होंने कुदुम्बम (1984), वसंत रागम (1986), सत्तम ओरु विलायट्टू (1987) और इथु एंगल नीति (1988) जैसी फिल्मों में बाल कलाकार के तौर पर काम किया था। उन्होंने अपने पिता द्वारा निर्देशित नान सिगप्पु मनिथन (1985) में रजनीकांत के साथ सपोर्टिंग रोल प्ले किया था। उन्होंने 1992 में आई फिल्म नालैया थीरपु में बतौर लीड एक्टर डेब्यू किया था। इसके बाद वे सेंथूरपांडी, रसिगन, देवा और कोयम्बटूर मपिल्लई जैसी फिल्मों में नजर आए, जो हिट रही थीं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।