Jr NTR New Film: साउथ एक्टर जूनियर एनटीआर की नई फिल्म ड्रैगन को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। बता दें कि डायरेक्टर प्रशांत नील की इस मूवी की शूटिंग सितंबर में शुरू होगी और ज्यादातर एक्शन सीन्स शूट किए जाएंगे, जिसकी तैयारी मेकर्स ने कर ली है।
Jr NTR New Film Dragon Update: साउथ एक्टर जूनियर एनटीआर इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म वॉर 2 को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है और नए रिकॉर्ड्स भी बना रही है। इसी बीच ताजा जानकारी सामने आई है कि जूनियर एनटीआर की ड्रैगन के लिए रामोजी फिल्म सिटी में 15 करोड़ की लागत से एक आलीशान घर बनाया गया है। प्रशांत नील द्वारा निर्देशित इस फिल्म का अगला एक्शन-पैक शेड्यूल सितंबर में शुरू होगा।
जूनियर एनटीआर कर चुके हैं ड्रैगन से कुछ पार्ट की शूटिंग
जूनियर एनटीआर ने पिछले महीने ड्रैगन के कुछ पार्ट की शूटिंग की थी, उसके बाद वे वॉर 2 के प्रमोशन में बिजी हो गए हैं। फिल्म रिलीज हो चुकी है और अब वे अपना पूरा फोकस प्रशांत नील निर्देशित इस फिल्म पर करना चाहते हैं। बता दें कि फिल्म का पहला शेड्यूल उत्तर कन्नड़ के कोस्टल टाउन कुमता में शूट किया गया था। दस दिनों के शेड्यूल के लिए विशाल फैक्टरी सेट तैयार किए गए थे। हालांकि, खराब मौसम के कारण प्रोडक्शन हाउस को इस एरिया में आउटडोर शूटिंग करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा था।
ये भी पढ़ें... Maddock Films की 6 सबसे धाकड़ फिल्में, 2 मूवी ने हिलाया बॉक्स ऑफिस-कमाए 800Cr+
जूनियर एनटीआर के घर के सेट पर 15 करोड़ खर्च
जूनियर एनटीआर की ड्रैगन में उनका एक आलीशान घर भी दिखाया जाएगा। इसे हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में सेट किया गया है। फिल्मफेयर की रिपोर्ट की मानें तो अकेले घर के सेट की कीमत ही 15 करोड़ रुपए है। बताया जा रहा है कि इसे बेहद बारीकी से डिजाइन किया गया है और इसके आर्ट वर्क, कस्टम वॉल हैंगिंग और कलर पर खास ध्यान दिया गया है। ये घर फिल्म की कहानी का एक खास पार्ट रहेगा। जूनियर एनटीआर विनायक चतुर्थी के बाद फिर से सेट पर लौटेंगे। अगला शेड्यूल, जो सितंबर की शुरुआत में शुरू होगा, हैदराबाद में एक महीने तक चलेगा और ज्यादातर एक्शन सीन्स शूट किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें... War 2 बनी 2025 की 5वीं सबसे कमाऊ फिल्म, 'कुली' ने 'महावतार नरसिम्हा' को छोड़ा पीछे
जूनियर एनटीआर की वॉर 2 के बारे में
बात जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर 2 की करें तो इसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग की। 14 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म ने पहले दिन 52 करोड़ ने अपना खाता खोला था। दूसरे दिन फिल्म ने 57.85 करोड़ का बिजनेस किया था। तीसरे दिन फिल्म ने 33.25 करोड़ कमाए थे। पहले रविवार फिल्म ने 32.65 करोड़ का कारोबार किया था। हालांकि, फिल्म मंडे टेस्ट फेल हुई। इसकी कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली। मूवी ने 8.75 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं, छठे दिन यानी मंगलवार को इसने 8.25 कमाए। वॉर 2 ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 192.75 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।
