आधी रात को शुरू होंगे Jr NTR की Devara के शोज, अचानक बढ़ी टिकिट की कीमत

Published : Sep 22, 2024, 08:13 AM IST
jr ntr devara

सार

जूनियर एनटीआर की फिल्म 'देवरा' के प्रीमियर से पहले, आंध्र प्रदेश सरकार ने टिकिट की कीमतों में वृद्धि और आधी रात को स्पेशल शो की स्क्रीनिंग को मंजूरी दे दी है। इस खबर से फैन्स में ख़ुशी की लहर है, और सभी फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर (Jr NTR) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म देवरा (Devara) को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं। फिल्म 27 सितंबर को सिनेमाघरों में धमाका करने आ रही है। इसी बीच फिल्म से जुड़ी से एक धांसू अपडेट सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि फिल्म के ग्रैंड प्रीमियर से पहले आंध्र प्रदेश सरकार ने टिकिट की कीमतों में बढ़ोतरी और राज्य में स्पेशल शो की स्क्रीनिंग को मंजूरी देते हुए एक नोटिस जारी किया। आपको बता दें कि फिल्म के शोज आधी रात को शुरू होंगे। इस खबर से जूनियर एनटीआर के फैन्स काफी एक्साइटेट है और सभी फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

जूनियर एनटीआर की देवरा की टिकिटों की बढ़ी कीमत

जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा को लेकर आंध्र प्रदेश सरकार ने जो आदेश जारी किया है, उसके हिसाब से मूवी टिकिट की कीमतों में वृद्धि की अनुमति दी गई है। अपर क्लास के टिकटों की कीमत अब 110 रुपए से ज्यादा होगी। लोअर क्लास के टिकिटों की कीमत 60 रुपए से ज्यादा होगी और मल्टीप्लेक्स टिकिटों की कीमत 135 रुपए से ज्यादा होगी। इसके अलावा आदेश में फिल्म की रिलीज के दिन आधी रात से शुरू होने वाले 6 स्पेशल शोज और दूसरे दिन से शुरू होने वाले पांच एडिशनल शोज की स्क्रीनिंग को मंजूरी दी गई है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट की मानें तो सेंसर बोर्ड के आदेश के बाद मेकर्स ने फिल्म में चार बदलाव किए हैं। हिंसा को कम करने के लिए तीन सीन्स को चेंज किया गया है और एक लटकती बॉडी का पांच सेकंड का शॉट पूरी तरह से हटा दिया गया।

300 करोड़ है फिल्म देवरा का बजट

डायरेक्टर कोरताला शिवा ने फिल्म देवरा को 300 करोड़ के बजट में तैयार किया है। युवासुधा आर्ट्स और एनटीआर आर्ट्स द्वारा निर्मित फिल्म का संगीत अनिरुद्ध रविचंदर ने तैयार किया है। फिल्म में जूनियर एनटीआर के साथ जाह्नवी कपूर, प्रकाश राज, श्रीकांत और शाइन टॉम चाको लीड रोल में है। फिल्म में सैफ अली खान विलेन का रोल प्ले कर रहे हैं। आपको बता दें कि जाह्नवी और सैफ देवरा से साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें...

जब अमिताभ बच्चन के पैर पकड़ फूट-फूटकर रोने लगी थी करीना कपूर, जानें पूरा माजरा

1 लत की वजह से गोविंदा की पत्नी ने चोरी-छुपे बदला था धर्म

 

PREV

Recommended Stories

Akhanda 2 के NBK की 10 कमाऊ फिल्में, चार 100 करोड़ी-एक ने बजट से 5 गुना कमाए
Akhanda 2 Advance Booking: NBK की फिल्म का जबरदस्त क्रेज, एडवांस बुकिंग में बना रही रिकॉर्ड