सार

करीना कपूर के जन्मदिन पर जानिए फिल्म 'पुकार' के सेट का एक मजेदार किस्सा, जब अमिताभ बच्चन और रणधीर कपूर के बीच एक फाइट सीन के दौरान करीना कपूर रो पड़ी थीं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. करीना कपूर (Kareena Kapoor) 44 साल की हो गईं हैं। उनका जन्म 1980 में बॉलीवुड के सबसे बड़े कपूर खानदान में हुआ था। करीना ने अपने करियर में हिट के साथ फ्लॉप फिल्में भी दी हैं। हाल ही में उनकी फिल्म द बकिंघम मर्डर्स रिलीज हुई। फिल्म हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं कर पा रही है, लेकिन करीना के काम की तारीफ हो रही है। इसी बीच उनके बर्थडे के मौके पर आपको एक मजेदार किस्सा बताने जा रहे है। दरअसल, ये किस्सा करीना के पापा रणधीर कपूर ( Randhir Kapoor) और अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan) की 41 साल पहले आई फिल्म पुकार (Pukar) से जुड़ा है। दरअसल, फिल्म की शूटिंग के दौरान सेट पर करीना भी मौजूद थी और कुछ ऐसा हो गया था कि वे बिग बी के पैर पकड़कर फूट-फूटकर रोने लगीं थीं। आइए, जानते हैं कि आखिर करीना ने ऐसा क्यों किया था...

41 साल पहले आई थी फिल्म पुकार

डायरेक्टर रमेश बहल की फिल्म पुकार 41 साल पहले यानी 1983 में रिलीज हुई थी। फिल्म में अमिताभ बच्चन, रणधीर कपूर, जीनत अमान और टीना मुनीम जैसे स्टार्स होने के बाद भी मूवी बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं कर पाई थी। बता दें कि जब इस फिल्म की शूटिंग हुई थी तब रणधीर के साथ उनकी बेटी करीना कपूर भी सेट पर उनके साथ जाया करतीं थीं। करीना उस वक्त 3-4 साल की थी। एक बार सेट पर एक फाइट सीन शूट किया जा रहा था और छोटी करीना भी वहां मौजूद थीं।

 

View post on Instagram
 

 

अमिताभ बच्चन के पैर पकड़कर रोई करीना कपूर

बता दें कि फिल्म पुकार के फाइट सीन की शूटिंग हो रही थी। ये सीन अमिताभ बच्चन और रणधीर कपूर के बीच शूट किया जा रहा था। सीन में अमिताभ, रणधीर की जमकर पिटाई करते हैं। अपने पापा की पिटाई होते देख करीना बहुत डर गई थी। दरअसल, वे अपने पापा की पिटाई को सच समझ बैठीं थीं। उन्हें अच्छा नहीं लग रहा था कि कोई उनके पापा को मारे। शूट खत्म होते ही अचानक करीना, बिग बी के पास पहुंची और उनके पैर पकड़कर फूट-फूटकर रोने लगी। रोते हुए कहने लगी 'प्लीज मेरे पापा को मत मारिए'। करीना की मासूमियत देखकर सेट पर मौजूद सभी लोग हंसने लगे थे। इस दौरान उनके पैरों में चोट भी लग गई थी। बाद में अमिताभ ने उन्हें अपनी गोद में बैठाकर चुप कराया और उनका मूड चेंज किया था। साथ ही करीना के पैरों में लगी चोट पर दवाई भी लगाई। तब कहीं जाकर करीना अच्छा फील कर पाई थीं। आपको बता दें कि ये किस्सा खुद बिग बी ने कुछ साल पहले शेयर किया था।

बात करीना कपूर के करियर की

बॉलीवुड के कपूर खानदान से ताल्लुक रखने वाली करीना कपूर ने 2000 में फिल्म रिफ्यूजी से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। फिल्म में उनके हीरो अभिषेक बच्चन थे। इस मल्टीस्टारर फिल्म को जेपी दत्ता ने डायरेक्ट किया था। हालांकि, करीना की पहली ही फिल्म खास कमाल नहीं कर पाई थी। वैसे, कम ही लोग जानते हैं कि करीना पहले ऋतिक रोशन के साथ फिल्म कहो ना प्यार है से डेब्यू करने वालीं थीं। उन्होंने फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी थी। हालांकि, फिल्ममेकर से हुई अनबन के बाद करीना को फिल्म से हटाकर अमीषा पटेल को लिया गया था। ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। रिफ्यूजी के बाद करीना ने कुछ और फिल्में की। फिर 2001 में आई उनकी फिल्म कभी खुशी कभी गम हिट साबित हुई थी।

करीना कपूर का वर्कफ्रंट

करीना कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने तलाश, खुशी, युवा, चमेली, मैं प्रेम की दीवानी हूं, देव, फिदा, एतराज, हलचल, बेवफा, क्योंकि, 36 चाइना टाउन, जब वी मेट, गोलमाल रिटर्न, गोलमाल 3, बॉडीगार्ड, सिंघम रिटर्न, बजरंगी भाईजान, गुड न्यूज सहित कई फिल्मों में काम किया। उनकी अपकमिंग फिल्म सिंघम अगेन है, जो इसी साल दीवाली पर रिलीज हो रही है।

ये भी पढ़ें...

1 लत की वजह से गोविंदा की पत्नी ने चोरी-छुपे बदला था धर्म

बिना मेकअप निकली हसीना ने छुपाया चेहरा, आउटिंग पर सैफ-सारा, PHOTOS