
एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर (Jr NTR) की फिल्म देवरा पार्ट 1 (Devara) का नया ट्रेलर रविवार को रिलीज किया है। मेकर्स द्वारा रिलीज फिल्म का नया ट्रेलर एक्शन-थ्रिलर और सस्पेंस से भरा पड़ा है। मेकर्स द्वारा जारी फिल्म के ट्रेलर में इस बात का भी खुलासा हो गया है कि देवरा में जूनियर एनटीआर डबल रोल में हैं। डायरेक्टर कोरताला शिवा (Koratala Siva) की फिल्म के ट्रेलर को जूनियर एनटीआर ने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है। उन्होंने ट्रेलर का वीडियो शेयर लिखा- यहां है #DevaraTrailer... इस 27 सितंबर को आप सभी के लिए DEVARA का अनुभव लेने का इंतजार नहीं कर सकता! फैन्स उनकी पोस्ट पर लगातार कमेंट्स कर रहे हैं।
क्या है देवरा का नए ट्रेलर में
देवरा का नया ट्रेलर काफी सस्पेंस और थ्रिलर से भरा पड़ा है। ट्रेलर की शुरुआत में दिखाया है कि समुंदर का पानी खून से लाल है और किनारे पर कई लाशें बिखरी पड़ी है। लाल समुंदर से देवरा (जूनियर एनटीआर) बाहर आ रहा है। फिर अचानक देवरा नींद से जाग जाता है। उसके चेहरे पर खौफ है और पसीना टपका रहा है। इसके बाद समुंदर में ढेर सारी नाव दिखाई देती है। फिर शुरू होती है भैरवा (सैफ अली खान) और देवरा के बीच समुंदर को लेकर जंग। बैकग्राउंड में प्रकाश राज की आवाज में डायलॉग सुनाई देता है। वो बोल रहे हैं- "कल रात मैंने एक भयानक सपना देखा। हमारा समुंदर सच में खून से लाल हो गया है और यह काम मेरे ही हाथों हुआ है।" ट्रेलर में सैफ अली खान का भयानक रूप देखने को मिल रहा है। वहीं, फिल्म की लीड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर को ट्रेलर में कुछ सेंकड के लिए दिखाया गया।
फिल्म देवरा के बारे में
डायरेक्टर कोरताला शिवा ने फिल्म देवरा को 2 पार्ट में बनाया है। फिल्म का पहला पार्ट 27 सितंबर को रिलीज हो रहा है। 300 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म में जूनियर एनटीआर, सैफ अली खान और जाह्नवी कपूर लीड रोल में है। फिल्म को एनटीआर आर्ट्स और युवासुधा आर्ट्स के बैनर तले कोसाराजू हरि कृष्णा और सुधाकर मिक्कीलिनेनी द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। फिल्म को तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी सहित कई भाषाओं एक साथ दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
ये भी पढ़ें...
शादीशुदा को डेट, 2 ब्रेकअप, सीक्रेट मैरिज, कौन है TV हसीना, जिसकी इतनी उलझी लाइफ
क्यों TOP STARS होने के बावजूद इस BLOCKBUSTER को 100Cr कमाने में लगे 20 साल?
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।