'देवरा' में Jr NTR का योध्दा अवतार, सैफ अली खान, जान्हवी कपूर के लुक के लिए बढ़ी फैंस की बेचैनी, देखें फिल्म का फर्स्ट लुक

Published : May 19, 2023, 09:49 PM ISTUpdated : May 19, 2023, 10:20 PM IST
Jr NTR Telugu Superstar

सार

जूनियर एनटीआर की अपकमिंग तेलुगु फिल्म का नाम 'देवरा' है। इसका ऐलान बीते दिन 18 मई को किया गया था । वहीं अब इस मूवी का फर्स्ट लुक 20 मई को उनके बर्थडे से एक दिन पहले रिलीज किया गया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क । जूनियर एनटीआर ( Jr NTR ) ने अपनी अपकमिंग फिल्म का टाइटल बताने के बाद इसका फर्स्ट लुक शेयर किया है। इससे पहले एक्टर ने मूवी NTR 30 का नाम एनाउंस किया था । ये तेलुगु फिल्म ‘देवरा’ नाम से रिलीज होगी, जो 5 अप्रैल 2024 को रिलीज होगी । इसमें Jr NTR के अपोजिट बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान विलेन का किरदार अदा करेंगे । जान्ह्वी कपूर इस फिल्म के साथ साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही है।

देवरा का फर्स्ट लुक आउट

जूनियर एनटीआर की अपकमिंग तेलुगु फिल्म का नाम देवरा है। इसकी ऐलान बीते दिन 18 मई को किया गया था । वहीं अब इस मूवी का फर्स्ट लुक 20 मई को उनके बर्थडे से एक दिन पहले रिलीज किया गया है। जूनियर एनटीआर ने देवरा का फर्स्ट लुक पोस्टर ट्विटर पर रिलीज़ किया गया है । इससे पहले फिल्म को एनटीआर 30 टाइटल दिया गया था।

जूनियर एनटीआर का ज़बरदस्त लुक 

सूत्रों की मानें तो इस फिल्म में एनटीआर ने पिता और पुत्र के रूप में डबल रोल किया है। पोस्टर के मुताबिक, जूनियर एनटीआर समुद्र किनारे एक चट्टान पर खून से लथपथ भाला लिए देखा जा सकता है। फैंस की उम्मीद के मुताबिक ये एक धांसू एक्शन मूवी होगी । उम्मीद की जा रही है कि प्रोड्यूसर एनटीआर के बर्थडे के मौके पर एक और पोस्टर जारी करेंगे । इससे पहले, सैफ अली खान सेट पर शामिल हुए। टीम ने उनका ज़ोरदार वेलकम किया था, उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आईं थी ।

 

 

 

Jr. NTR फैंस से की थी अपील

हाल ही में, जूनियर एनटीआर ने फैंस से रिक्वेस्ट की थी कि वे हर समय अपकमिंग मूवी की अपडेट न मांगें, इससे फिल्म क्रू मेंबर बहुत प्रेशर पड़ता है । उन्होंने कहा, "कभी-कभी, जब हम एक फिल्म पर काम कर रहे होते हैं, तो शेयर करने के लिए ज्यादा इंफर्मेशन नहीं होती है। हम हर दिन या हर घंटे की अपडेट शेयर नहीं कर सकते । जितना मैं आपके एक्साइटमेंट और रिक्वेस्ट को समझता हूं, कभी-कभी यह सब प्रोड्यूसर के साथ-साथ टीम पर भी बहुत दबाव डालता है। एनटीआर ने आगे कहा कि बहुत सारे एक्टर्स एक ही तरह के प्रेशर का सामना करते हैं और यह हेल्दी नहीं है।

जूनियर एनटीआर का अपकमिंग प्रोजेक्ट

इस बीच, जूनियर एनटीआर अगली बार एक अनटाइटल्ड तेलुगु फिल्म के लिए फिल्म प्रोड्यूसर वेत्रिमारन के साथ काम करेंगे। वेत्रिमारन ने हाल ही में इसे कंफर्म किया है कि वह जूनियर एनटीआर के साथ एक अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए हाथ मिलाएंगे, जिसे शुरू होने में समय लगेगा ।

ये भी पढ़ें- 

'द केरल स्टोरी' के बाद इस फिल्म के विरोध में आए इस्लामिक संगठन, लीड एक्ट्रेस के घर के बाहर लगानी पड़ी पुलिस

 

PREV

Recommended Stories

Akhanda 2 Day 1: NBK की अखंड 2 ने पहले दिन मारा तगड़ा हाथ, BO हिला कमाए इतने
Rajinikanth ने 5 फिल्मों को किया था रिजेक्ट, जानें कौन सी हैं वो