'फरहाना' तमिल भाषा की फिल्म है, जिसे पिछले सप्ताह पैन इंडिया रिलीज किया गया है। फिल्म के कंटेंट को लेकर कुछ इस्लामिक संगठन लगातार इसका विरोध कर रहे हैं। इसी को देखते हुए पुलिस ने ऐश्वर्या राजेश को सुरक्षा मुहैया कराई है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. अदा शर्मा (Adah Sharma) स्टारर 'द केरल स्टोरी' (The Kerala Story) पर अभी विवाद थमा नहीं था कि एक और फिल्म कट्टरपंथी संगठनों के निशाने पर आ गई है। विरोध का आलम यह है कि फिल्म की लीड एक्ट्रेस के घर के बाहर पुलिस तैनात करनी पड़ी है। हम बात कर रहे हैं तमिल फिल्म 'फरहाना' (Farhana) की, जो 12 मई 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म में ऐश्वर्या राजेश ने मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म का ट्रेलर सामने आने के बाद से ही कुछ कट्टपंथी इस्लामिक एक्टिविस्ट इसका जमकर विरोध कर रहे हैं।a
क्या है 'फरहाना' के विरोध की वजह
कई मुस्लिम संगठनों का दावा है कि 'फरहाना' मुस्लिम समुदाय की गलत छवि दिखा रही है। इंडियन नेशनल लीग यानी INL समेत कुछ इस्लामिक संगठनों ने तो इस फिल्म को एंटी इस्लामिक तक बता दिया है। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म पर छिड़े भारी विरोध के चलते इसकी लीड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राजेश को पुलिस सुरक्षा प्रदान की गई है। इतना ही नहीं उनके घर के बाहर भी पुलिस तैनात कर दी गई है।
क्या है ‘फरहाना’ की एक्ट्रेस और मेकर्स का तर्क
एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या राजेश ने अपनी फिल्म के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि धर्म कभी भी उनकी सोच में नहीं रहा। उनके मुताबिक़, उनका किरदार मुस्लिम की बजाय हिन्दू या ईसाई भी हो सकता था। उनके लिए धर्म का एंगल कहीं है ही नहीं। फिल्म के मेकर्स भी इसे लेकर सफाई दे चुके हैं। उन्होंने अपने एक बयान में कहा था, "फरहाना किसी धर्म या उसकी भावनाओं के खिलाफ नहीं है। हमारा लक्ष्य सिर्फ अच्छी फ़िल्में देना है। हम उस कंटेंट को हाथ भी नहीं लगाते, जो किसी धर्म विशेष या मान्यता के खिलाफ हो। हम इसकी कभी अनुमति नहीं देते। ना ही हम ऐसी कहानियां चाहते हैं, जो इंसानियत के खिलाफ हों। हम चाहते हैं कि हमारी फिल्म को लेकर विवाद खड़ा कर रहे भाई-बहन इसे समझें। तमिलनाडु धार्मिक सद्भाव का स्वर्ग है। सैकड़ों लोगों के सहयोग से फिल्म बनती है। हमें उम्मीद है कि तमिल फैन्स इस फिल्म का सपोर्ट करेंगे।"
क्या है फिल्म ‘फरहाना’ की कहानी
बात 'फरहाना' की करें तो यह डायरेक्टर नेल्सन वेंकटेस की फिल्म है, जिसमें ऐश्वर्या राजेश के अलावा मलयालम अभिनेता अनुमोल, सेल्वराघवन, जीतन रमेश और ऐश्वर्या दत्ता जैसे एक्टर्स की भी अहम भूमिका है। फिल्म की कहानी फरहाना नाम की एक लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है, जो परिवार चलाने के लिए एक ऐसे कॉल सेंटर में जॉब करने लगती हैं, जो फ़ोन सेक्स ऑफर करता है। हालांकि, बाद में वह इसी की वजह से मुसीबतों में घिर जाती है।
और पढ़ें…
लेस्बियन हैं बड़े अच्छे लगते हैं 2 फेम अंजुम फकीह? एक्ट्रेस ने दी सफाई
1 CR कमाने वाली सोशल मीडिया स्टार, सेमी न्यूड PIC की वजह से हुई थी बैन