325 Cr कमाने वाली PS-2 के साउथ स्टार संग क्या फिर नजर आएंगी ऐश्वर्या राय बच्चन, सामने आई डिटेल

Published : May 15, 2023, 12:07 PM IST
aishwarya rai bachchan ponniyin selvan 2

सार

Aishwarya Rai Bachchan-Chiyaan Vikram To Team Up Again. सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो पोन्नियन सेल्वन 2 की सफलता के बाद डायरेक्टर मणि रत्नम ऐश्वर्या राय बच्चन और चियान विक्रम के साथ एक और फिल्म बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. पिछले महीने रिलीज हुई डायरेक्टर मणि रत्नम (Mani Ratnam) की फिल्म पोन्नियन सेल्वन 2 (Ponniyin Selvan 2) ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 325 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है। ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) और मणिरत्नम ने फिर से पर्दे पर जादू बिखेरा है। नंदिनी के रोल में ऐश्वर्या राय ने जिस तरह की भावनाओं को सामने लाया है, उसे देखकर लोग क्रेजी गो रहे हैं। इसके अलावा लोग चियान विक्रम (Chiyaan Vikram) और ऐश्वर्या राय की केमिस्ट्री को काफी पसंद कर रहे हैं। इसी बीच फैन्स के लिए अच्छी खबर सामने आ रही हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो मणि रत्नम ऐश्वर्या राय-विक्रम को लेकर एक और फिल्म प्लान कर रहे हैं। हालांकि, यह भी कहा जा रहा है कि इस फिल्म तको फ्लोर पर आने में अभी वक्त लगेगा।

इस एक्टर के साथ बिजी हैं मणी रत्नम

कहा जा रहा है कि मणि रत्नम ने ऐश्वर्या राय बच्चन और चियान विक्रम के साथ एक फिल्म करने का सोचा है। लेकिन इसे फ्लोर पर आने में थोड़ा वक्त लगेगा। मणिरत्नम अभी कमल हासन की फिल्म KH234 में व्यस्त हैं। दोनों की जोड़ी ने 1987 में यादगार नायकन की थी। अभी तक, फिल्म के कलाकारों को फाइनल किया गया है। कहा जा रहा है कि नयनतारा और तृषा कृष्णन लीड रोल प्ले कर सकती हैं। मणिरत्नम ने संगीतकार के रूप में एआर रहमान को चुना है। फिल्म ज्वाइन वेंचर और एक बिग बजट मूवी है।

Ponniyin Selvan 2 ने की 325 करोड़ की कमाई

Ponniyin Selvan 2 की रिलीज को करीब 17 दिन हो गए हैं। फिल्म का कमाई में लगातार इजाफा दो रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने 17 दिन में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 169.30 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। वहीं, वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के 325 करोड़ रुपए की कमाई की है। बता दें कि फिल्म ने रिलीज के पांच दिन के अंदर जबरदस्त कमाई की थी। फिल्म ने पहले दिन 24 करोड़, दूसरे दिन 26.2 करोड़, तीसरे दिन 30.3 करोड़, चौथे दिन 23.25 करोड़ और पांचवे दिन 10.5 करोड़ रुपए का कारोबार किया था।

 

ये भी पढ़ें...

बेटी संग पहली बार रैम्प पर कपिल शर्मा, ये कॉमेडियन्स भी आए नजर, PHOTOS

परीणीति चोपड़ा के साथ राघव चड्ढा ने किया Liplock, सामने आई कपल की सगाई की नई PHOTOS

21 साल से माधुरी दीक्षित ने नहीं दी 1 HIT फिर भी करोड़ों की है मालकिन

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?
Samantha Ruth Prabhu की 10 सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्में, एक को छोड़ सभी 100 करोड़ी