Kamal Haasan की वो एक बात जिसकी वजह से पूरे कर्नाटक में बैन हुई 'ठग लाइफ'

Published : May 30, 2025, 06:30 PM ISTUpdated : May 30, 2025, 07:23 PM IST
Kamal Haasan

सार

कमल हासन की फिल्म 'ठग लाइफ' कर्नाटक में बैन हो गई है। कन्नड़ भाषा पर उनकी टिप्पणी के बाद विवाद हुआ और माफी मांगने से इनकार करने पर फिल्म रिलीज़ रोक दी गई।

एक्टर और पॉलीटीशियन कमल हासन इस समय अपनी फिल्म ठग लाइफ की वजह से चर्चा में हैं। दरअसल कमल हासन और उनकी फिल्म 'ठग लाइफ' कर्नाटक में विवाद के घेरे में तब आई, जब उन्होंने पिछले हफ्ते चेन्नई में एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान कथित तौर पर कहा कि कन्नड़ तमिल से पैदा हुआ है। वहीं कमल ने कन्नड़ भाषा पर अपने कमेंट पर माफी मांगने से इनकार कर दिया। ऐसे में उनकी फिल्म ठग लाइफ पर कर्नाटक सरकार ने बैन लगा दिया है।

वहीं मीडिया से बातचीत के दौरान केएफसीसी के प्रतिनिधि सा रा गोविंदू ने कहा कि उन्होंने कर्नाटक में कमल हासन अभिनीत फिल्म 'ठग लाइफ' की रिलीज पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है, क्योंकि वे कर्नाटक रक्षणा वेदिके और अन्य कन्नड़ संगठनों की इस मांग के साथ खड़े हैं कि जब तक कमल पब्लिक से माफी नहीं मांग लेते, तब तक फिल्म की रिलीज रोकी जाए।

कमल हासन ने कही यह बात

दूसरी तरफ कमल हासन ने इस बारे में बात कहा, ‘भारत एक लोकतांत्रिक देश है और मैं कानून तथा न्याय प्रणाली में पूरी आस्था रखता हूं। मेरा कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और केरल के लोगों के प्रति सच्चा प्रेम है। मुझे विश्वास है कि अंत में हमेशा प्रेम की ही जीत होती है। मुझे पहले भी धमकियां मिल चुकी हैं, लेकिन यदि मैंने कोई गलती की है तो मैं क्षमा मांगने को तैयार हूं। अगर मैं सही हूं, तो माफी का कोई प्रश्न नहीं उठता। ’

फिल्म ठग लाइफ को राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल और मद्रास टॉकीज ने मिलकर बनाया है। वहीं मणिरत्नम ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में कमल हासन के साथ-साथ त्रिशा, ऐश्वर्या लक्ष्मी, अशोक सेलवन, अभिरामी, जोजू जॉर्ज, नासिर जैसे सेलेब्स लीड रोल में है। वहीं इस फिल्म में सान्या मल्होत्रा ​​ने जिंगुचा गाने में कैमियो किया है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Akhanda 2 के लिए NBK ने ली हीरोइन से 37 गुना ज्यादा फीस! जानिए किसे कितने रुपए मिले
Dhurandhar Akshaye Khanna फिर बने खूंखार विलेन, अब साउथ की इस फिल्म में मचाएंगे तबाही!