Kannappa: अक्षय की मूवी ऑनलाइन लीक, डाउनलोड करने से पहले जानें नियम

Published : Jun 27, 2025, 07:32 PM IST

अक्षय कुमार स्टारर कन्नप्पा ऑनलाइन लीक हो गई है। पायरेटेड साइट्स पर फिल्म उपलब्ध है, लेकिन डाउनलोड करने से पहले कानूनी और सुरक्षा जोखिमों को समझें।

PREV
17

विष्णु मांचू (Vishnu Manchu), अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित मूवी कन्नप्पा 27 जून को थिएटर में रिलीज हुई। इसमें मोहनलाल और प्रभास जैसे धुरंधर एक्टर का भी कैमियो है। काफी लंबे वक्त से इस फिल्म के लिए दर्शक इंतजार कर रहे थे।  फिल्म में भगवान शिव भक्त की बेहद अनोखी कहानी को दिखाया गया है। 

27

रिलीज से पहले ही इसकी स्टोरी को लेकर फैंस एक्साइटेड थे। अब जब फिल्म प्रदर्शित हो गई है तो सिनेमाघरों में हाउसफुल के बोर्ड जरुर देखे गए। लेकिन इसके साथ ये मूवी ऑनलाइन लीक हो गई है।

37

कन्नप्पा में विष्णु मांचू (Vishnu Manchu) लीड रोल में तो अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने भगवान शिव का किरदार निभाया है। वहीं मोहनलाल (Mohanlal), प्रभास (Prabhas) और काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) का भी स्पेशल कैमियो रोल है।

47

रिलीज के कुछ घंटों के बाद Kannappa ऑनलाइन लीक हो गई है। इसका पायरेटेड वर्जन Telegram, Filmyzilla, Movierulez, Tamilrockerz वेब साइट सहित कई प्लेटफार्मों पर ऑनलाइन उपलब्ध कराया गया है। ये मूवी अब 1080p, 720p, 480p, 360p, 240p और HD में डाउनलोड की जा रही है।

57

यहां ये बात जानना जरुरी है कि किसी भी फिल्म का पायरेटेड वर्जन को डाउनलोड करना या उसे देखना गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है।

67

• पायरेटेड कंटेंट देखना, डाउनलोड करना कानून की नजर में क्राइम है। इसके लिए जुर्माना या जेल की सजा हो सकती है।

• पायरेटेड साइट्स पर अक्सर बंच में वायरस होते हैं जो आपके सिस्टम करप्ट कर सकते हैं। .

77

• ऐसी साइट आपकी पर्सनल डिटेल ( जिसमें सोशल मीडिया के पासवर्ड, डेविट क्रेडिट कार्ड डिटेल) चोरी की जा सकती है।

• पायरेसी से फिल्म मेकर के साथ हजारों लोगों को नुकसान होता है जिन्होंने फिल्म के लिए मेहनत की है। इससे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को भारी नुकसान होता है।

Read more Photos on

Recommended Stories