कौन थे Kantara 2 के राकेश पुजारी, जिनकी 33 साल की उम्र में हार्ट अटैक से हुई मौत

Published : May 12, 2025, 12:15 PM IST

Kantara 2 Actor Rakesh Poojary: फिल्म कंतारा 2 के एक्टर राकेश पुजारी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। वे महज 33 साल के थे। उनकी पहचान एक बेहतरीन कॉमेडियन के रूप में भी थी। 

PREV
16

ऋषभ शेट्टी की अपकमिंग फिल्म कंतारा 2 के एक्टर और कॉमेडियन राकेश पुजारी का निधन हो गया है। 33 साल की उम्र में उन्होंने सोमवार को अंतिम सांस ली।

26

राकेश पुजारी एक शानदार कॉमेडियन के साथ एक्टर भी थे। उन्होंने कुछ कन्नड़ और तेलुगु फिल्मों में काम किया था। हालांकि, उन्हें यहां तक पहुंचने में काफी संघर्ष करना पड़ा।

36

राकेश पुजारी ने अपने करियर की शुरुआत चैतन्य कलाविदरु थिएटर ग्रुप ज्वाइन कर की थी। उन्होंने कुछ स्टेज शोज में अपनी अदाकारी का जलवा दिखाया।

46

राकेश पुजारी ने 2014 में तुलु रियलिटी शो कडाले बाजिल में हिस्सा लिया। इस शो से उन्हें शुरुआती दौर में पहचान मिली। वे कॉमेडी खिलाड़ी सीजन 3 के विनर रहे। इसके बाद उन्हें खूब पॉपुलैरिटी मिली।

56

राकेश पुजारी ने कन्नड़ और तेलुगु फिल्मों में काम किया था। राकेश ने कन्नड़ फिल्म पेलवान और इतु एन्था लोकावय्या में काम किया। वे तुलु सिनेमा की फिल्म पेटकम्मी और अम्मेर पुलिस में भी नजर आए।

66

राकेश पुजारी की अपकमिंग फिल्म कंतारा 2 है। ऋषभ शेट्टी की इस फिल्म के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग हाल ही में पूरी हुई थी। राकेश भी इस शूट का हिस्सा थे। फिल्म 2 अक्टूबर 2025 को रिलीज होगी।

Read more Photos on

Recommended Stories