होम्बले फिल्म्स ने इसका ऐलान करते हुए उन्होंने लिखा, “एक प्योर स्टोरी जो देशों और भाषाओं से ऊपर गूंजती है ! #KantaraChapter1 इंग्लिश वर्जन 31 अक्टूबर से दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। विश्वास, कल्चर और भक्ति की इस शानदार जर्नी को पूरी तरह एक्सपीरिएंस करें ।