Kerala Film Awards 2025 में अभिनेता Mammootty ने रिकॉर्ड 7वीं बार बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता, जिससे उनका मलयालम सिनेमा में स्थान और भी मजबूत हो गया है। इस अवॉर्ड शो में 'मंजुम्मेल बॉयज़' ने सर्वाधिक पुरस्कार जीते।
55वें केरल स्टेट फिल्म अवॉर्ड्स का ऐलान सोमवार को किया गया। केरल सरकार में संस्कृति और फिल्म मंत्री साजी चेरियन ने त्रिशूर के रामनिलयम में आयोजित एक इवेंट के दैरान पुरस्कारों की घोषणा की। मलयालम फिल्मों के दिग्गज एक्टर ममूटी ने सबसे ज्यादा बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीतने का रिकॉर्ड बनाया। 74 साल के ममूटी ने फिल्म 'ब्रह्म्युगम' के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता और यह सातवां मौका है, जब उन्हें इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।
केरल स्टेट फिल्म अवॉर्ड्स के विनर्स की लिस्ट
बेस्ट एक्टर (मेल): 'ब्रमायुगम' के लिए ममूटी
बेस्ट एक्टर (फीमेल): 'फेमिनिची फातिमा' के लिए शामला हमजा
बेस्ट डायरेक्टर 'मंजुम्मेल बॉयज़' के लिए चिदंबरम एस पोडुवल
बेस्ट कैरेक्टर आर्टिस्ट (फीमेल): 'नदन्ना संभवम' के लिए लिजोमोल जोस