
Dinesh Mangaluru Death Passed Away: पॉपुलर कन्नड़ एक्टर और आर्ट डायरेक्टर दिनेश मंगलुरु का 25 अगस्त को निधन हो गया। वो महज 55 साल के थे। वो लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उन्होंने उडुपी स्थित अपने घर पर सुबह 3:30 बजे अंतिम सांस ली। उनकी मौत की खबर से पूरी साउथ फिल्म इंडस्ट्री में शौक की लहर दौड़ उठी है। दिनेश के अंतिम दर्शन के लिए उनका पार्थिव शरीर 26 अगस्त की सुबह 8 बजे उनके बेंगलुरु स्थित घर पर रखा जाएगा और इसके बाद उनका अंतिम संस्कार होगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दिनेश को फिल्म 'कंतारा' की शूटिंग के दौरान ब्रेन स्ट्रोक आया था। इसके बाद बेंगलुरु में लंबे समय तक उनका इलाज चला और फिर वो एक दम ठीक हो गए थे। दिनेश के करीबियों ने बताया कि पिछले हफ्ते अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई थी, जिसके बाद उन्हें नजदीकी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। हालांकि, कुछ ही दिनों में उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था। दिनेश अपने पीछे बेटे पवन, सज्जन और पत्नी भारती को छोड़ गए हैं।
ये भी पढ़ें..
Bigg Boss 19 के कंटेस्टेंट की नेट वर्थ: जानिए कौन सबसे अमीर, किसके पास सबसे कम दौलत
मंगलुरु के मूल निवासी दिनेश ने फिल्म इंडस्ट्री में अपना करियर एक आर्ट डायरेक्टर के रूप में शुरू किया था। इसके बाद उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। उन्हें 'आ दिनगालु' में सीताराम शेट्टी की भूमिका से सफलता मिली, इसके बाद उन्होंने 'केजीएफ' में बॉम्बे डॉन की भूमिका सहित कई दमदार रोल्स किए, जिसने उनकी लोकप्रियता को और मजबूत किया। उन्होंने 'राणा विक्रम', 'अंबारी', 'सवारी', 'इंति निन्ना बेटी', 'आ डिंगी' और 'स्लम बाला' जैसी फिल्मों में आर्ट डायरेक्टर के तौर पर काम किया। वहीं उन्होंने प्रार्थना, तुगलक, बेट्टादा जीवा, सूर्य कांति और रावण जैसी फिल्में में एक्टिंग की थी।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।