
Yash Upcoming Movie: कन्नड़ फिल्म फ्रेंचाइजी KGF से पैन इंडिया स्टार बने यश की अगली फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। हम बात कर रहे हैं 'टॉक्सिक : अ फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स ' की, जो पीरियड गैंगस्टर ड्रामा फिल्म है। दिसंबर 2023 में जबसे इस फिल्म का ऐलान हुआ है, तभी से रॉकिंग स्टार यश के फैन्स इसे लेकर बेहद एक्साइटेड हैं। हालांकि, हाल ही में ऐसी खबरें आई थीं कि इस फिल्म की रिलीज में देरी हो सकती है। इसने यश के फैन्स को चिंता में डाल दिया था। लेकिन अटकलों के बीच इसकी फाइनल रिलीज डेट का ऐलान हो गया है।
'टॉक्सिक : अ फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स' के मेकर्स ने फिल्म की रिलीज का आधिकारिक ऐलान कर दिया है। ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने अपनी एक पोस्ट में इस बात की पुष्टि की है। उनकी हालिया X पोस्ट के मुताबिक़, यह फिल्म 19 मार्च 2026 को दुनियाभर में रिलीज होगी। यह वही तारीख है, जो मेकर्स ने पहले से तय कर रखी है।
आदर्श ने 'टॉक्सिक' के पोस्टपोन होने की ख़बरों को दरकिनार करते हुए लिखा है, "अफवाहों को बंद करो। यश की अगली फिल्म 'टॉक्सिक' ना डिले हुई है, ना पोस्टपोन। 19 मार्च 20016 की रिलीज पक्की है। प्रोड्यूसर से बात की है। 'टॉक्सिक' अपनी गुरुवार 19 मार्च 2026 की रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है, जो कि उगादी, गुड़ी पड़वा और ईद के त्यौहारी वीकेंड के लिए एकदम सटीक वक्त है।"
आदर्श ने अपनी पोस्ट में इस बात की पुष्टि भी की है कि 'टॉक्सिक' के पोस्ट प्रोडक्शन पर तब काम शुरू हुआ, जब यश 'रामायणम्' की शूटिंग कर रहे थे। वे लिखते हैं, "टीम अब अंतिम भाग की शूटिंग पूरी कर रही है। जनवरी 2026 में यह पूरी तरह इसके प्रचार पर लग जाएगी। टॉक्सिक को कन्नड़ और अंग्रेजी में एक साथ शूट किया गया है, जबकि तमिल, तेलुगु, मलयालम समेत अन्य भारतीय और अंतर्राष्टीय भाषाओं में इसे डब किया जाएगा।"
'टॉक्सिक' की कहानी और निर्देशन गीतू मोहनदास का है। वेंकट के. नारायण और यश ने इसे प्रोड्यूस किया है। केवीएन प्रोडक्शंस और मोंस्टर माइंड क्रिएशंस के बैनर तले बन रही इस फिल्म में यश के अलावा नयनतारा, कियारा आडवाणी, तारा सुतारिया, रुक्मणि वसंत, हुमा कुरैशी, अक्षय ओबेरॉय और सुदेव नायर जैसे कलाकार दिखाई देंगे।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।