KGF स्टार यश इन 5 फिल्मों से करेंगे धमाका, 4000Cr की मूवी के दोनों पार्ट का हैं हिस्सा

Published : Oct 06, 2025, 08:16 AM IST

साउथ में रॉकिंग स्टार के नाम से फेमस यश फिर लाइमलाइट में आ गए हैं। उन्हें हाल ही एक साई-फाई फिल्म ऑफर हुई है। इसके अलावा वे और कौन-कौन सी फिल्मों में नजर आएंगे, इस पैकेज में आपको बताते हैं। वैसे, बता दें कि यश 2022 के बाद किसी मूवी में नहीं दिखे हैं।

PREV
16
साई-फाई फिल्म में यश

केजीएफ स्टार यश 2-3 साल से स्क्रीन से गायब हैं, हालांकि वे सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में उनको लेकर एक जोरदार खबर सामने आई हैं। खबरों की मानें तो उन्हें डायरेक्टर पीएस मिथरन की साई-फाई फिल्म ऑफर हुई है। बताया जा रहा है कि मिथनर ने स्क्रिप्ट पूरी कर ली है।

26
फिल्म टॉक्सिक

यश की अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक है। इसमें उनके साथ नयनतारा, कियारा आडवाणी, तारा सुतारिया, हुमा कुरेशी, रुक्मिणी वसंत, अक्षय ओबेरॉय और सुदेव नायर हैं। डायरेक्टर गीतू मोहनदास की इस मूवी की शूटिंग फिलहाल जारी है। ये 19 मार्च 2026 को रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें... Netflix से हटाए गए 'बाहुबली' के दोनों पार्ट, जानिए क्यों, अब OTT पर कहां देखें?

36
फिल्म केजीएफ 3

यश की फिल्म केजीएफ के दोनों पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया। रिपोर्ट्स की मानें तो इसके तीसरा पार्ट पर भी काम किया जा रहा है। डायरेक्टर प्रशांत नील ने कुछ महीनों पहले दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि केजीएफ 3 की कहानी तैयार है। ऐसा कहा जा रहा है कि इसकी शूटिंग 2026 में शुरू हो सकती है।

46
फिल्म रामायण पार्ट 1

यश डायरेक्टर नितेश तिवारी की फिल्म रामायण पार्ट 1 में नजर आएंगे। फिल्म के पहले पार्ट में उनका ज्यादा रोल नहीं होगा। मूवी में वे रावण का किरदार निभा रहे हैं। वे इसके को-प्रोड्यूसर भी हैं। ये मूवी 2026 की दीवाली पर रिलीज होगी।

56
फिल्म रामायण पार्ट 2

यश रामायण पार्ट 2 का भी हिस्सा है। इसमें उनका रोल काफी लंबा रहेगा। फिल्म में उनके साथ साई पल्लवी, रणबीर कपूर, रवि दुबे, सनी देओल लीड रोल में हैं। ये फिल्म 2027 की दीवाली पर रिलीज होगी। बता दें कि रामायण के दोनों पार्ट का बजट 4000 करोड़ हैं।

66
यश ने अभी तक की हैं 21 फिल्में

यश ने 2007 में फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। उन्होंने जंबाडा हुडुगी, मोगिना मनसु, रॉकी, गुगली, राजा हुली, गजकेसरी, मिस्टर एंड मिसेज रामचारी, मास्टरपीस, संथु स्ट्रेट फॉरवर्ड सहित 21 फिल्मों में काम किया है। उन्हें पहचान 2018 में आई फिल्म केजीएफ चैप्टर 1 से मिली थी।

ये भी पढ़ें... Mirai ने बॉक्स ऑफिस पर किया धमाका, अब आ रही OTT पर करने राज-जानें कब-कहां देखें

Read more Photos on

Recommended Stories