इस एक्ट्रेस ने नहीं देखी रणबीर कपूर की 'एनिमल', बोली- चाहती थी कि मेरी बेटियां भी ना देखें, लेकिन...

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ इंडियन एक्ट्रेस खुशबू सुंदर की मानें तो उनकी बेटियों ने उन्हें रणबीर कपूर स्टारर फिल्म 'एनिमल' देखने से मना कर दिया था। खुशबू एक न्यूज चैनल द्वारा आयोजित न्यू हीरो समिट में बात कर रही थीं। जानिए खुशबू सुंदर ने क्या कुछ कहा…

Gagan Gurjar | Published : Feb 27, 2024 11:38 AM IST
16

न्यू हीरो समिट में शामिल हुईं खुशबू सुंदर

साउथ इंडियन एक्ट्रेस हाल ही में TV9 द्वारा आयोजित की गई 'WITT:Female Protagonist – The New Hero' समिट में शामिल हुईं और एनिमल जैसी फिल्मों की सफलता पर बात की।

26

खुशबू सुंदर ने देखे महिलाओं के हैरेसमेंट के कई केस

खुशबू सुंदर ने बताया कि उन्होंने रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना और बॉबी देओल स्टारर 'एनिमल' नहीं देखी, लेकिन राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य होने के नाते उन्होंने महिलाओं के शोषण, प्रताड़ना, मैरिटल रेप और गैरकानूनी होने के बावजूद ट्रिपल तलाक के कई केस देखे हैं।"

36

लोगों का माइंडसेट बताती है 'एनिमल' जैसी फिल्मों की सफलता

बकौल खुशबू, "अगर एनिमल जैसी फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों में शामिल होती हैं तो हमें उन लोगों के माइंडसेट के बारे में सोचने की जरूरत है, जिन्होंने इसे सफल बनाया।"

46

खुशबू सुंदर ने नहीं दिया डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा को दोष

बकौल खुशबू, "हमें कबीर सिंह और अर्जुन रेड्डी से बहुत दिक्कते हैं। लेकिन मैं इसके लिए डायरेक्टर को दोष नहीं दे सकती। क्योंकि मुझे लगता है कि उनके लिए यह सफलता ही मायने रखेगी। हम फिल्मों में वही दिखाते हैं, जो समाज में हो रहा है। हम महिलाओं के सम्मान की बात करते हैं और फिर भी ऐसी फ़िल्में देखते हैं।"

56

खुशबू सुंदर नहीं चाहती थीं उनकी बेटियां यह फिल्म देखें

खुशबू कहती हैं, "मैं नहीं चाहती थी कि मेरी बेटियां यह फिल्म (एनिमल) देखें। लेकिन उन्होंने देखी, क्योंकि वे इसके बारे में जानना चाहती थीं। वे वापस आईं और बोलीं- 'अम्मा प्लीज यह फिल्म मत देखना।' जब ऐसी फिल्मों को बार-बार दर्शक मिल रहे हैं तो हम कहां जा रहे हैं।"

66

एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की?

संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी 'एनिमल' का निर्माण लगभग 100 करोड़ रुपए में हुआ था, जबकि इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 915 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन किया। भारत में इसकी नेट कमाई 553.87 करोड़ रुपए रही थी।

और पढ़ें…

श्रद्धांजलि से परेशान हुई पंचायत 2 की एक्ट्रेस, कहना पड़ा-मैं जिंदा हूं

कौन थीं एक्ट्रेस आंचल तिवारी, सड़क हादसे में हुई जिनकी दर्दनाक मौत?

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos