Sardaar Ji 3 विवाद के बीच पाकिस्तानी कलाकारों के बैन पर भड़की यह एक्ट्रेस, बोली- उनसे देश को क्या ख़तरा?

Published : Jun 25, 2025, 08:56 PM IST
Lakshmi Manchu

सार

एक्ट्रेस लक्ष्मी मांचू ने पाकिस्तानी कलाकारों के बैन पर सवाल उठाते हुए बॉलीवुड में हलचल मचा दी है। उन्होंने कला के राजनीतिकरण का विरोध किया और कलाकारों से एकजुटता दिखाने की अपील की।

दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'सरदार जी 3' में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की एंट्री का विवाद थमा नहीं था कि अब एक्ट्रेस लक्ष्मी मांचू ने पाक कलाकारों की तरफदारी की है। उन्होंने पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स के बैन पर आपति जताई है और सवाल उठाया है कि आखिर उनसे देश को किस तरह का ख़तरा है। इतना ही नहीं, उन्होंने सभी से एकजुटता की अपील भी की है। वे एक इंटरव्यू के दौरान बात कर रही थीं। उन्होंने इस बातचीत के दौरान कला के राजनीतिकरण ना करने की अपील की है।

लक्ष्मी मांचू बोलीं- आप हर किसी को बैन नहीं कर सकते

लक्ष्मी मांचू ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत के दौरान कहा, "कला का राजनीतिकरण मत करिए। उन लोगों पर कार्रवाई करो, जो परेशानी का सबब बन रहे हैं। आप हर किसी पर बैन की कार्रवाई नहीं सकते और उन्हें यह नहीं कह सकते कि नहीं, हम आपके साथ काम नहीं कर सकते। हमारी ग्रोथ कहां है? हमारी गर्मजोशी कहां है? भारतीयों के तौर पर हम इन सभी लोगों का खुले दिन से स्वागत करते हैं। हमारे दिन अब कहां हैं?"

एक्टर से देश को क्या ख़तरा है : लक्ष्मी मांचू

लक्ष्मी मांचू ने आगे कहा, "राजनीति एक रास्ता है। लेकिन वे एक एक्टर के पीछे क्यों पड़े हैं। उनसे भारत को क्या ख़तरा है? और उनके इंस्टाग्राम को बैन कर देना? आप कितने असुरक्षित हैं?" एक्ट्रेस ने आगे कहा कि फूट डालो और शासन करो की नीति की बजाय लोगों को कॉमन ग्राउंड और कॉमन दुश्मन से लड़ने के लिए एकजुट होने पर ध्यान देना चाहिए।

लक्ष्मी मांचू ने बताया कलाकारों का काम

लक्ष्मी मांचू के मुताबिक़, जब बात कलाकारों की आती है तो उन्हें तकलीफ होती है। क्योंकि हर कोई सिर्फ फ़िल्में कर रहा है। जबकि एंटरटेनमेंट करने वालों का काम समाज को आइना दिखाना और यह बताना है कि हकीकत में चल क्या रहा है। वे कहती हैं, "हमें कल्पना करने की आज़ादी दी गई है और फिर वे कहते हैं कि आप यह नहीं कर सकते। यह पचाना मेरे लिए वाकई बेहद मुश्किल है।"

कौन हैं लक्ष्मी मांचू?

47 साल की लक्ष्मी मांचू दिग्गज तेलुगु एक्टर मोहन बाबू की बेटी हैं। वे तेलुगु फिल्मों और अमेरिकी टीवी पर काम करने के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने तेलुगु में 'लक्ष्मी बम', तमिल में 'कात्रीन मोज्ही' और मलयालम में 'मोंस्टर' जैसी फिल्मों में एक्ट्रेस के तौर पर काम किया है। वे इन दिनों अमेजन प्राइम वीडियो की रियलिटी सीरीज 'द ट्रेटर्स' में बतौर कंटेस्टेंट नज़र आ रही हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?
Samantha Ruth Prabhu की 10 सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्में, एक को छोड़ सभी 100 करोड़ी