कौन है Filmfare अवार्ड विनर एक्ट्रेस ? अपहरण समेत गंभीर मामलों में दर्ज हुआ केस

Published : Aug 27, 2025, 03:18 PM IST
Lakshmi Menon

सार

कोच्चि में आईटी प्रोफेशनल के अपहरण और मारपीट केस में एक्ट्रेस लक्ष्मी मेनन पर आरोप लगे हैं। पुलिस में दर्ज शिकायत में कहा गया है कि झगड़े के बाद उन्हें जबरन गाड़ी में बैठाकर पीटा गया । इसके बाद अज्ञात जगह ले जाया गया, 3 आरोपी गिरफ्तार, मेनन फरार हैं।

Filmfare winner Lakshmi Menon Trapped in Kidnapping: कोच्चि पुलिस एक हाई-प्रोफाइल मामले की जांच कर रही है, जिसमें साउथ एक्ट्रेस लक्ष्मी मेनन पर गंभीर आरो लगाए गए हैं। पुलिस के मुताबिक, वह एक आईटी कर्मचारी के अपहरण और हमले से जुड़े मामले में संदिग्ध हैं और फिलहाल फरार हैं, उनकी सरगर्मी से तलाश जारी है। वहीं इस मामले में शामिल तीन अन्य आरोपियों को पहले ही अरेस्ट किया जा चुका है।

पुलिस कमिश्नर पुट्टा विमलादित्य द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, शिकायतकर्ता, अलुवा निवासी अलियार शाह सलीम ने एफआईआर में आरोप लगाया कि घटना एक लोकल बार में शुरू हुई थी। वहां दो ग्रुप में झगड़ा हुआ इसमें एक्ट्रेस लक्ष्मी मेनन, उनके साथी मिथुन, अनीश और एक और महिला शामिल थी। बार के बाद ये विवाद बाद में सड़क पर भी आ गया।

शिकायतकर्ता का आरोप है कि घटना वाली रात करीब 11:45 बजे, जब वह और उसके दोस्त घर लौट रहे थे, तभी आरोपियों ने उनकी गाड़ी का पीछा किया और कोच्चि के उत्तर रेलवे ओवरब्रिज के पास उनकी कार जबरन रोक लिया गाय। इसके बाद उनके दोस्त सलीम को बाहर खींचकर आरोपियों ने अपनी गाड़ी में बैठा लिया, जहां सभी ने मिलकर उसके चेहरे और शरीर पर घूंसे बरसा दिए। उसे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकियां दी गईं। इसके बाद में उसे अलुवा-परावुर जंक्शन पर छोड़ दिया गया।

पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। वहीं अलुवा और परावुर निवासी मिथुन और अनीश को इस मामले में पहले ही अरेस्ट कर लिया गया है, एक महिला आरोपी को भी हिरासत में लिया गया है। वहीं एक्ट्रेस लक्ष्मी मेनन अभी तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आई हैं।

कौन हैं लक्ष्मी मेनन?

लक्ष्मी मेनन ने मलयालम मूवी रघुविंते स्वंथम रज़िया ( Raghuvinte Swantham Razia ) से एक्टिंग करियर की शुरुआत की। इसके बाद 2012 में आई सुंदर पांडियन से उन्होंने तमिल सिनेमा में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने लगातार सफलता मिली। उन्हें Filmfare South Award, Tamil Nadu State Film Award और SIIMA Awards जैसे बड़े सम्मान भी मिल चुके हैं।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Akhanda 2 के लिए NBK ने ली हीरोइन से 37 गुना ज्यादा फीस! जानिए किसे कितने रुपए मिले
Dhurandhar Akshaye Khanna फिर बने खूंखार विलेन, अब साउथ की इस फिल्म में मचाएंगे तबाही!