
Rajesh Keshav Health Update: पॉपुलर मलयालम एक्टर और टेलीविजन होस्ट राजेश केशव, जिन्हें आरके के नाम से भी जाना जाता है, जिंदगी और मौत से लड़ रहे हैं। दरअसल राजेश 24 अगस्त की रात कोच्चि के क्राउन प्लाजा होटल में एक लाइव कार्यक्रम के दौरान मंच पर बेहोश हो गए। ऐसे में उन्हें लेकशोर हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने बताया कि उन्हें हार्ट अटैक आया था। इसके बाद डॉक्टर्स ने 47 साल के राजेश को वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया। वहीं इस खबर को सुनकर फैंस से लेकर सेलेब्स तक हैरान रह गए हैं।
फिल्ममेकर प्रताप जयलक्ष्मी ने फेसबुक पर यह खबर शेयर करते हुए बताया कि राजेश की एंजियोप्लास्टी हुई है और तब से वे वेंटिलेटर पर हैं। उन्होंने लिखा, 'तब से, उन्हें वेंटिलेटर की मदद से जीवित रखा गया है। उन्होंने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, बस बीच-बीच में वो हल्की-फुल्की हरकतें कर रहे हैं। इस वजह से डॉक्टरों को संदेह है कि इस स्थिति के कारण उनके ब्रेन को हल्का नुकसान हुआ होगा। हमें अब एहसास हो गया है कि उसे वापस जिंदा होने के लिए सबसे ज्यादा हमारे प्यार और दुआओं की जरूरत है। जो अपनी परफॉर्मेंस से स्टेज पर बिजली सी चमका देता था, वो अब मशीनों पर निर्भर होकर बेसुध पड़ा है। ये दिल तोड़ने वाला है, लेकिन अगर हम सब साथ मिलकर उसके लिए दुआ करें, तो वो जरूर वापस आएगा। उसे जरूर लौटना होगा। वो लौटेगा। प्लीज वापस आ जाओ, मेरे प्यारे दोस्त।'
ये भी पढ़ें..
कौन है BB19 का हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट, कभी IT कंपनी में करता था नौकरी, अब करोड़ों में करता है कमाई
राजेश केशव केरल में एक जाना-पहचाना नाम हैं। टेलीविजन एंकर के तौर पर करियर की शुरुआत करने के बाद वे राजेश मलयालम टीवी इंडस्ट्री के सबसे पहचानने जाने वाले चेहरे बन गए। उन्होंने कई लोकप्रिय रियलिटी शोज और टॉक शोज को होस्ट किया है। इसके साथ ही, राजेश ने मलयालम फिल्मों में भी कई यादगार सहायक भूमिकाएं निभाईं। राजेश ने कई फिल्मों में एक्टिंग की है, जिनमें 'ब्यूटीफुल' (2011), 'त्रिवेन्द्रम लॉज' (2012), 'होटल कैलिफोर्निया' (2013), 'नी-ना' (2015), और 'थट्टम पुरथ अच्युतन' (2018) शामिल हैं।