Bigg Boss 19 में इस बार अनुपमा फेम गौरव खन्ना को हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट बताया जा रहा है। रिपोर्ट्स का दावा है कि उन्हें करोड़ों फीस मिल रही है। गौरव टीवी के पॉपुलर चेहरों में से एक हैं और 'अनुपमा' में अनुज कपाड़िया बनकर घर-घर फेमस हुए।

Bigg Boss 19 Highest Paid Contestant: बिग बॉस 19 जब से शुरू हुआ है, तब से लोग यह जानना चाह रहे हैं कि इस सीजन का हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट कौन है। वहीं कई रिपोर्ट्स ने यह दावा किया है कि अनुपमा फेम गौरव खन्ना सबसे ज्यादा फीस पाने वाले कंटेस्टेंट हैं।

कौन हैं गौरव खन्ना ?

गौरव खन्ना टेलीविजन के पॉपुलर एक्टर हैं। उन्होंने कानपुर से अपनी स्कूली पढ़ाई करने के बाद ग्रैजुएशन किया और फिर मार्केटिंग में एमबीए किया। साथ ही उन्होंने लगभग एक साल तक एक आईटी फर्म में कॉर्पोरेट वर्कर के रूप में काम किया है। नौकरी के दौरान उन्होंने एक्टर बनने के बारे में सोचा और फिर टीवी एड्स के जरिए इंडस्ट्री में कदम रखा। वहीं गौरव ने 'भाभी' शो से टेलीविजन पर शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने 'कुमकुम- एक प्यारा सा बंधन' और 'मेरी डोली तेरे अंगना' जैसे शोज में काम किया। हालांकि, उन्हें असली पहचान 'सीआईडी' में सीनियर इंस्पेक्टर कविन और हिट शो 'अनुपमा' में अनुज कपाड़िया की भूमिका से मिली। वहीं गौरव ने हाल ही में सेलिब्रिटी मास्टरशेफ इंडिया की ट्रॉफी अपने नाम की थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, गौरव को सेलिब्रिटी मास्टरशेफ इंडिया के लिए प्रति सप्ताह 2.5 लाख रुपए मिलते थे। कोईमोई के अनुसार, खन्ना की कुल संपत्ति लगभग 8 करोड़ है। हालांकि, 'बिग बॉस 19' के लिए गौरव खन्ना की सैलरी का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन कई रिपोर्ट्स का दावा है कि उन्हें इसमें काम करने के लिए करोड़ों मिल रहे हैं।

ये भी पढ़ें …

गणेश चतुर्थी पर संजय दत्त ने खरीदी करोड़ों की कार, गैराज में पहले से मौजूद हैं ये कारें

किन लोगों ने लिया है 'बिग बॉस 19' में हिस्सा ?

'बिग बॉस 19' का प्रीमियर 24 अगस्त से हुआ है। इस शो में 16 कंटेस्टेंट्स ने हिस्सा लिया है, जो हैं, अशनूर कौर, जीशान क्वाड्री, तान्या मित्तल, आवेज दरबार, नगमा मिराजकर, नेहल चुडासमा, अभिषेक बजाज, बसीर अली, गौरव खन्ना, नतालिया जानोसजेक, प्रणित मोरे, फरहाना भट, नीलम गिरी, मृदुल तिवारी, कुनिका सदानंद और अमाल मलिक। आप इस शो जियो हॉटस्टार पर रात 9 बजे और कलर्स पर रात 10:30 बजे देख सकते हैं।