Sanjay Dutt ने गणेश चतुर्थी 2025 के मौके पर नई मर्सिडीज मेबैक GLS600 कार खरीदी है, जिसकी कीमत करोड़ों में बताई जा रही है। सोशल मीडिया पर उनकी नई कार के साथ ली गईं तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें एक्टर बेहद खुश नजर आ रहे हैं।
Sanjay Dutt Purchases New Car: बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर संजय दत्त एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। दरअसल गणेश चतुर्थी के खास मौके पर उन्होंने नई कार खरीदी है। संजय दत्त की अपनी नई कार के साथ फोटोज भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। यह कार उनके घर के बाहर खड़ी थी। इन फोटो में संजय व्हाइट शर्ट और ब्राउन कार्गो पैंट पहने अपनी चमकती कार के पास खड़े पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं।
संजय दत्त ने कितने में खरीदी नई कार
संजय दत्त ने मर्सिडीज मेबैक GLS600 खरीदी है, जिसकी कीमत 3.71 करोड़ रुपए बताई जा रही है। संजय दत्त के पास तगड़ा कार कलेक्शन है। मर्सिडीज मेबैक GLS600 भारतीय बाजार में सबसे शानदार SUV में से एक है। यह मॉडल 4.0-लीटर V8 इंजन से लैस है, जो 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ आता है। यह न केवल परफॉर्मेंस के बारे में है, बल्कि बेजोड़ आराम के बारे में भी है, जिसमें रिक्लाइनिंग रियर सीटें, प्रीमियम लेदर अपहोल्स्ट्री, पैनोरमिक सनरूफ और लग्जरी म्यूजिक सिस्टम जैसे फीचर्स शामिल हैं।
ये भी पढ़ें..
KBC 17: क्या है बिहार के मिथलेश कुमार की जिंदगी का वो कड़वा सच, जिसे सुन हर कोई रोया
संजय दत्त की कार का कलेक्शन
कुछ महीने पहले, संजय ने अपने गैराज को मर्सिडीज-बेंज के हाई-एंड मॉडल्स से अपग्रेड किया था। खास बात यह थी कि डीलरशिप ने संजय को एक खास सुविधा दी थी। उन्हें शोरूम में बुलाने के बजाय, मर्सिडीज-बेंज ने लग्जरी कारों को निरीक्षण के लिए एक फ्लैटबेड ट्रक में उनके घर पहुंचाने की व्यवस्था की थी। उस समय के वीडियो में संजय दोनों गाड़ियों की बारीकी से जांच करते, हर छोटी-बड़ी बातों का ध्यान देते हुए दिखाई दे रहे थे। संजय दत्त के पास कारों का तगड़ा कलेक्शन है। संजय के पास रॉल्स रॉयल्स घोस्ट है, जिसकी कीमत करीब 5 करोड़ रुपए है। रेड कलर की फरारी 599 जीटीबी है, जो 3.7 करोड़ रुपए की है। एसयूवी है, जिसकी कीमत 1.93 करोड़ रुपए है। इसके साथ ही संजय दत्त के पास व्हाइट कलर की लैंड रोवर की रैंज रोवर, जो 2.11 करोड़ रुपए है।
