100 Cr बजट वाली महेश बाबू की SSMB28 इस दिन करेगी धमाका, पोस्टर में दिखा साउथ सुपरस्टार का धांसू लुक

महेश बाबू अपकमिंग फिल्म SSMB28 के साथ मास अवतार में लौट रहे हैं। तेलुगु के सबसे पॉपुलर एक्टर में से एक की पर्दे पर मौजूदगी फैन्स को काफी पसंद आती है। फिल्म के नए पोस्टर के साथ ही इसकी रिलीज डेट भी आउट हो गई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ फिल्मों के सुपरस्टार और प्रिंस के नाम से फेमस महेश बाबू (Mahesh Babu) के फैन्स के लिए खुशखबरी है। बता दें कि उनकी अपकमिंग फिल्म एसएसएमबी28 (SSMB28) को लेकर नई अपडेट सामने आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो महेश बाबू इस फिल्म से मास अवतार में धमाकेदार वापसी कर रहे हैं। फिल्म के मेकर्स ने मूवी का नया पोस्टर रिलीज किया है, जिसमें महेश बाबू डैशिंग लुक में नजर आ रहे हैं। पोस्टर में उनका एकदम न्यू लुक देखने को मिल रहा है। इतना ही नहीं पोस्टर के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी आउट हो गई है। बता दें कि उनकी फिल्म इस साल नहीं बल्कि अगले साल यानी 2024 को रिलीज होगी। फिल्म 13 जनवरी को सिनेमाघरों में धमाका करेगी।

दुनियाभर में रिलीज होगी फिल्म SSMB28

Latest Videos

सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो महेश बाबू की फिल्म SSMB28 को देश के साथ वर्ल्डवाइड एक साथ रिलीज किया जाएगा। प्रोडक्शन हाउस ने फिल्म की रिलीज डेट

की घोषणा करते हुए लिखा- द रेजिंग सुपरस्टार @urstrulymahesh एक नए MASS अवतार में #SSMB28 के साथ 13 तारीख से सिनेमाघरों में आपसे मिलने आ रहे हैं। जनवरी 2024 दुनिया भर में। आपको बता दें कि महेश बाबू की इस फिल्म का बजट करीब 100 करोड़ रुपए है। फिल्म में उनके साथ लीड रोल में पूजा हेगड़े है। इनके अलावा शअरीलीला और जगतपति बाबू भी है। हाल ही में महेश बाबू ने इंस्टाग्राम पर जिम से अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थी, जहां वह दुबले-पतले नजर आ रहे थे। उसके बाद चर्चा थी कि वे त्रिविक्रम श्रीनिवास के साथ अपनी नई फिल्म एसएसएमबी28 में नए लुक में दिखाई देंगे।

रिलीज से पहले SSMB28 ने कमाए करोड़ों

रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म SSMB28 ने अपनी रिलीज से पहले ही करोड़ रुपए कमा लिए है। कहा जा रहा है फिल्म के ओटीटी राइट्स करीब 80 करोड़ रुपए में बिके हैं। खबरों की मानें तो नेटफ्लिक्स ने एसएसएमबी 28 के साउथ भाषा के अधिकार 80 करोड़ रुपए में खरीदे हैं। हालांकि, हिंदी अधिकार अभी तक बेचे नहीं गए हैं। वहीं, फिल्म के निजाम राइट्स वारिसु निर्माता दिल राजू को 50 करोड़ रुपए में बेचे गए हैं।

राजामौली के साथ फिल्म करेंगे महेश बाबू

बता दें कि महेश बाबू एसएस राजामौली अपनी हिंदी फिल्म की शुरुआत करना चाहते हैं। राजामौली-महेश बाबू का तभी से इंतजार किया जा रहा है जब आरआरआर के निर्देशक ने कहा कि यह इंडियाना जोन्स की तरह एक एक्शन एडवेंचर फिल्म होगी जो हमें दुनियाभर में ले जाएगी।

 

ये भी पढ़ें...

रोंगटे खड़े करने वाली है इस एक्ट्रेस की कहानी, जिसे दिलो जान से चाहा, उसी के बच्चों ने दी दर्दनाक मौत

अपनी कातिलाना अदाएं दिखाकर भी पूनम पांडे को पड़ी गालियां, VIRAL VIDEO में देखे SEXY फोटोशूट

सीक्रेट मैरिज के बाद खुला TV की किन्नर बहू के 'पति' की बेटी का राज भी, 2 महीने की है लाडली

 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: करतबबाज बाबा की हैरतअंगेज कलाबाजियां #shorts #mahakumbh2025
Dr. S.S. Varma Exclusive: कब खतरनाक रूप लेता है HMPV वायरस?
महाकुंभ 2025: पिस्टल दिखाकर भीख मांगते हैं ये बाबा #shorts #mahakumbh2025
LIVE: राम मंदिर: श्री रामलला महाभिषेक का शुभ पर्व | Ram Manidr First Anniversary |
महिला किन्नर समाज क्यों करता है इतना ज्यादा श्रृंगार? ट्रांसजेंडर जर्नलिस्ट अलीजा Exclusive