750 फिल्मों में काम करने वाले मलयालम एक्टर का दिल का दौरा पड़ने से निधन, कैंसर से जीत चुके थे जंग

Published : Mar 27, 2023, 07:22 AM ISTUpdated : Mar 27, 2023, 07:41 AM IST
malayalam actor Innocent passes away at the age of 75 KPJ

सार

मलयालम एक्टर इनोसेंट का रविवार को कोच्चि के एक प्राइवेट अस्पताल में निधन हो गया। वह 75 साल के थे। इसी महीने के शुरुआत में उनकी तबीयत खराब होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था। डॉक्टर उनका इलाज कर रहे थे लेकिन वह उन्हें बचा नहीं पाए।

एंटरटेनमेंट डेस्क. मलयालम फिल्मों के जानेमाने एक्टर इनोसेंट वरीद थेक्केथाला (Innocent Vareed Thekkethala) का निधन हो गया है। वह 75 साल के थे। कहा जा रहा है कि कुछ साल पहले उन्हें कैंसर हुआ था लेकिन वह ठीक हो गए थे। हालांकि, कुछ समय से उनकी तबीयत ठीक नहीं चल रही थी। उन्हें 3 मार्च को सांस लेने में प्रॉब्लम होने के बाद कोच्चि के वीपीएस लखेशोर अस्पताल में भर्ती किया गया था। रविवार रात दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। अस्पताल वालों का कहना है कि उनके कई अंग काम नहीं कर रहे थे और दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हुआ। उनके परिवार में उनकी पत्नी एलिस और एक बेटा सॉनेट है। बता दें कि इनोसेंट ने अपने करियर में करीब 750 फिल्मों में काम किया था।

2015 में जीती थी मलयालम एक्टर ने कैंसर से जंग

रिपोर्ट्स की मानें तो कुछ साल पहले इनोसेंट को कैंसर का पता चला था लेकिन 2015 में उन्होंने घोषणा की थी कि वह आखिरकार इस बीमारी से जंग जीत चुके हैं। उन्होंने अपनी किताब लाफ्टर इन द कैंसर वार्ड में कैंसर से अपनी लड़ाई के बारे में लिखा था। इनोसेंट, जिन्हें 2022 में आखिरी बार पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म कडुवा में देखा गया था, ने पांच दशक से ज्यादा के करियर में 750 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। उन्होंने लगातार 12 सालों तक एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी आर्टिस्ट्स (AMMA) के अध्यक्ष के रूप में भी काम किया था।

बेहतरीन कॉमेडियन थे इनोसेंट

मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के बेस्ट कॉमेडियन में से एक माने जाने वाले इनोसेंट खलनायक की भूमिकाओं में भी दिखाई दिए। उनकी अलग आवाज और स्टाइल की वजह से फैन्स उन्हें बहुत पसंद करते थे। उनकी फैन फॉलोइंग भी शानदार थी। बता दें कि चालकुडी लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद इनोसेंट ने सीपीआई (एम) का प्रतिनिधित्व किया। 1979 में उन्हें इरिंजलक्कुडा नगरपालिका के पार्षद के रूप में चुना गया था।

1972 में इनोसेंट ने की थी फिल्मी करियर की शुरुआत

1948 में इंरिनजालकुडा में जन्मे इनोसेंट ने 1972 में प्रेम नजीर और जयभारती की फिल्म नृत्यशाला से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। उन्होंने रामजी राव स्पीकिंग, मन्नार मथाई स्पीकिंग, किलुक्कम, गॉडफादर, वियतनाम कॉलोनी, नादोदिकट्टू, मणिचित्राथझु, कल्यानारामन जैसी कई फिल्मों में काम किया था। उन्होंने केली, कठोडु कठोरम जैसे कैरेक्ट और विलेन के रोल प्ले किए।

 

ये भी पढ़ें...

रोंगटे खड़े करने वाली है इस एक्ट्रेस की कहानी, जिसे दिलो जान से चाहा, उसी के बच्चों ने दी दर्दनाक मौत

अपनी कातिलाना अदाएं दिखाकर भी पूनम पांडे को पड़ी गालियां, VIRAL VIDEO में देखे SEXY फोटोशूट

सीक्रेट मैरिज के बाद खुला TV की किन्नर बहू के 'पति' की बेटी का राज भी, 2 महीने की है लाडली

एकता कपूर के शो में काम करने वाले खाते थे कॉकरोच वाला खाना, स्मृति ईरानी ने ऐसे फोड़ा था भांडा

PREV

Recommended Stories

Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?
Samantha Ruth Prabhu की 10 सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्में, एक को छोड़ सभी 100 करोड़ी