250 Cr की Ponniyin Selvan 2 का इस दिन आएगा ट्रेलर, दूसरे पार्ट में खुलेंगे ऐसे-ऐसे राज

Published : Mar 26, 2023, 08:10 AM ISTUpdated : Mar 26, 2023, 08:11 AM IST
mani ratnam ponniyin selvan 2 trailer to release on 29 march as per reports KPJ

सार

2022 में आई डायरेक्टर मणि रत्नम की फिल्म पोन्नियन सेल्वन 1 ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया था। फिल्म ने देश के साथ ओवरसीज बॉक्स ऑफिस पर भी तगड़ी कमाई की थी। अब इस फिल्म का दूसरा पार्ट आ रहा है, जिसके ट्रेलर रिलीज की डेट सामने आई हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. पोन्नियन सेल्वन 1 (Ponniyin Selvan 1) 2022 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक रही। इसे क्रिटिक्स के साथ दर्शकों ने भी पसंद किया। पहले पार्ट के रिलीज के साथ ही फैन्स इसके दूसरे पार्ट यानी पोन्नियन सेल्वन 2 (Ponniyin Selvan 2) का इंतजार कर रहे है। अब उनका इंतजार खत्म हो गया है। इसका सीक्वल 28 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो रहा है। इसी बीच फिल्म के दूसरे पार्ट के ट्रेलर की रिलीज डेट सामने आ गई है। मेकर्स ने खुलासा किया है कि इसका ट्रेलर अपकमिंग वीक यानी 29 मार्च को रिलीज किया जाएगा। पोन्नियन सेल्वन 2 एक पीरियड ड्रामा है, जिसका निर्देशन मणि रत्नम (Mani Ratnam) ने किया है। यह मद्रास टॉकीज और लाइका प्रोडक्शंस के बैनर तले और अलीराजा सुबास्करन द्वारा निर्मित की गई फिल्म है। रिपोर्ट्स की मानें तो इसका बजट करीब 250 करोड़ रुपए है।

शेयर किया था फिल्म पोन्नियन सेल्वन 2 का पोस्टर

मद्रास टॉकीज ने हाल ही में ट्विटर पर खुलासा किया कि पोन्नियन सेल्वन 2 का ऑफिशियल ट्रेलर 29 मार्च को आउट किया जाएगा। बैनर ने चियान विक्रम और ऐश्वर्या राय बच्चन फिल्म से जुड़ा एक पोस्टर भी शेयर किया था। मद्रास टॉकीज ने ट्वीट कर लिखा था- उनकी आंखों में आग। उनके दिलों में प्यार। उनकी तलवारों पर खून। चोल सिंहासन के लिए लड़ने के लिए वापस आएंगे, #PS2TrailerFromMarch29 #PS2 #ManiRatnam @chiyaan #AishwaryaRaiBachchan. आपको बता दें कि यह फिल्म चोल साम्राज्य पर बनी है। फिल्म में ऐश्वर्या राय का डबल रोल है। हालांकि, पहली फिल्म में उनके डबल रोल वाली बात से पर्दा क्लाइमैक्स पर उठा था। फिल्म के दूसरे पार्ट में ऐश्वर्या राय के किरदार को लेकर काफी कुछ खुलासे देखने को मिलेंगे। इतना ही नहीं दूसरे पार्ट में ऐश्वर्या राय चोल साम्राज्य को हथियाने के लिए जिस तरह गेम खेलेंगी यह देखना भी काफी दिलचस्प होगा।

पोन्नियन सेलेवन फ्रैंचाइजी

पोन्नियन सेल्वन फ्रैंचाइजी को तमिल फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक गेम-चेंजर माना जाता है। इसमें चियान विक्रम, ऐश्वर्या राय बच्चन और कार्थी ने जबरदस्त रोल प्ले किया। पहला भाग वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी हिट साबित हुई और रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने लगभग 500 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। 500 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को क्रिटिक्स से मिस्क रिव्यू मिले थे। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर भी उपलब्ध है। कहा जा रहा है कि पोन्नियन सेल्वन 2 पहले पार्ट से ज्यादा बड़ा और बेहतर होगा।

 

ये भी पढ़ें...

अपनी नाजायज औलाद से थी इस एक्टर को नफरत, कभी नहीं दिया प्यार फिर सुपरस्टार बेटी ने इस तरह लिया बदला

2 बच्चों की मां श्वेता तिवारी ने पिंक बिकिनी पहन पानी में लगाई आग, देखते ही बेकाबू हुआ दिल, 7 PHOTOS

8 PHOTOS: बेहद आलीशान है कपिल शर्मा का घर, स्विमिंग पूल-गार्डन बालकनी से लेकर सबकुछ है देखने लायक

PREV

Recommended Stories

Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?
Samantha Ruth Prabhu की 10 सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्में, एक को छोड़ सभी 100 करोड़ी