- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- अपनी नाजायज औलाद से थी इस एक्टर को नफरत, कभी नहीं दिया प्यार फिर सुपरस्टार बेटी ने इस तरह लिया बदला
अपनी नाजायज औलाद से थी इस एक्टर को नफरत, कभी नहीं दिया प्यार फिर सुपरस्टार बेटी ने इस तरह लिया बदला
एंटरटेनमेंट डेस्क. वेटरन एक्ट्रेस रेखा के पिता जेमिनी गणेशन की आज यानी 22 मार्च को डेथ एनिवर्सरी है। उनका निधन 22 मार्च 2005 को हुआ था। कहा जाता है कि रेखा के उनके पिता के साथ रिश्ते अच्छे नहीं थे और इसकी वजह थी कि रेखा उनकी नाजायज औलाद थी।

आपको बता दें कि जेमिनी गणेशन ने साउथ के साथ कुछ बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया था। उन्हें साउथ का रोमांस किंग कहा जाता था। जेमिनी फिल्मों के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी बहुत ज्यादा सुर्खियों में रहे। कहा जाता है कि उनके 4-4 महिलाओं ने रिलेशन थे और इनमें से एक रेखा की मां भी थी।
आपको बता दें कि जेमिनी गणेशन ने रेखा की मां पुष्पावली से कभी शादी नहीं की थी और रेखा को उनकी नाजायज औलाद कहा गया। नाजयाज होने की वजह से रेखा को कभी उनके पिता ने अपना नाम नहीं दिया और ना ही प्यार।
रेखा भी अपनी पिता जेमिनी गणेशन से नफरत करती थी। कहा जाता है कि बाप-बेटी के बीच नफरत इतनी ज्यादा थी कि दोनों एक-दूसरे को देखना तक पसंद नहीं करते थे। रिपोर्ट्स की मानें तो रेखा अपने पिता के अंतिम संस्कार तक में शामिल नहीं हुई थी।
आपको बता दें कि जेमिनी गणेशन बेहद हैंडसम थे और यही वजह थी कि उन्हें तमिल फिल्म मिस मालिनी में काम करने का ऑफर मिला था। यह फिल्म 1947 में आई थी। इस फिल्म में उनकी हीरोइन रेखा की मां पुष्पावली थी। दोनों की जोड़ी खूब पसंद किया गया। बता दें कि रेखा की मां पुष्पावली उस दौर की सुपरस्टार थी।
कहा जाता है कि फिल्म में साथ काम करते-करते रेखा की मां पुष्पावली और जेमिनी गणेशन के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी, जबकि जेमिनी शादीशुदा थे। दोनों के रिश्ते की खबर आग की तरह हर तरफ फैल गई। इसी बीच पुष्पावली ने बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम उन्होंने भानुरेखा।
आपको बता दें कि रेखा का पूरा नाम वैसे तो भानुरेखा गणेशन है, लेकिन उन्होंने अपने नाम के साथ कभी भी पिता का नाम नहीं लगाया। इसकी वजह थी कि एक तो वह नाजायज औलाद थी और दूसरा जेमिनी ने उन्हें कभी भी अपनी बेटी के रूप में स्वीकार नहीं किया था।
कहा जाता है कि पिता के सुपरस्टार होने के बाद भी रेखा और उनकी मां को आर्थिक संकट का सामना पड़ा था। मां बनने के बाद रेखा की मां का करियर थम गया। इसके बाद पुष्पावली ने अपनी बेटी को कम उम्र में ही फिल्म लाइन में डाल दिया था। साउथ की बी और सी ग्रेड फिल्मों में काम करने के बाद रेखा ने बॉलीवुड का रूख किया। लंबे संघर्ष के बाद उन्हें सुपरस्टार का टैग मिल पाया था।
ये भी पढ़ें...
2 बच्चों की मां श्वेता तिवारी ने पिंक बिकिनी पहन पानी में लगाई आग, देखते ही बेकाबू हुआ दिल, 7 PHOTOS
जिसने नहीं देखी PATHAAN, उसके लिए गोल्डन चांस, जानें कब-कहां और कैसे देख सकेंगे SRK की मूवी
8 PHOTOS: बेहद आलीशान है कपिल शर्मा का घर, स्विमिंग पूल-गार्डन बालकनी से लेकर सबकुछ है देखने लायक
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।